तीन साल तक बिस्तर पर पड़ा रहा था ये एक्टर, Salman Khan की फिल्म से किया था जोरदार कमबैक
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म वांटेड से एक एक्टर ने कमबैक किया था। साल 2002 में मसीहा फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए हादसे में उनकी कमर की हड्डी टूट गई थी जिसके कारण वे तीन साल तक बिस्तर पर रहे। डॉक्टरों ने चलने में मुश्किल बताई थी और उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने बंद हो गए थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान का नाम बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर की लिस्ट में शामिल किया जाता है। उनकी फिल्मों में काम करने वाले कई सितारों का करियर बचा है और कुछ ने उनकी फिल्मों के जरिए कमबैक किया है। आज एक ऐसे एक्टर का जिक्र कर रहे हैं, जिन्हें एक हादसे के कारण 3 साल तक बिस्तर पर रहना पड़ा था।
बॉलीवुड के गलियारों में कुछ सितारों की जिंदगी के संघर्ष की कहानी खूब सुनने को मिलती है। आज सलमान की मूवी से कमबैक करने वाले एक्टर की बात कर रहे हैं, जो मूवी की शूटिंग के दौरान एक हादसे की चपेट में आ गया था और उसे तीन साल का लंबा समय घर में बिस्तर पर गुजारना पड़ा था।
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ था हादसा
साल 2002 की बात है, जब मसीहा फिल्म की शूटिंग चल रही थी। मूवी में इंदर कुमार का महत्वपूर्ण रोल था और वह एक हेलिकॉप्टर से स्टंट कर रहे थे, लेकिन वह अचानक हेलिकॉप्टर से नीचे गिर गए। मिड डे को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह एकदम धड़ाम नीचे जमीन पर गिरे थे एक टूटे सपने की तरह। इस बारे में उन्होंने कहा था, 'मैं तीन साल तक बिस्तर से उठ नहीं पाया।'
Photo Credit- IMDb
यह भी पढ़ें- 'हीरोइन चेंज करो', Tamannaah Bhatia का साउथ के बिग स्टार को लेकर खुलासा, सीन को लेकर हुआ था पंगा
डॉक्टरों ने साफ कह दिया था कि कमर की हड्डी टूट गई है और दोबारा चलना काफी ज्यादा मुश्किल है।
इंदर कुमार को ऑफर मिलने हो गए थे बंद
फिल्मी दुनिया में इंदर कुमार कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। 90 के दशक के हिट एक्टर की लिस्ट में उनका नाम शामिल किया जाता है। हालांकि, हादसा होने के बाद उनकी फिल्में छूट गईं और उन्हें ऑफर मिलने बंद हो गए थे।
Photo Credit- IMDb
सलमान खान की फिल्म से किया था कमबैक
इंदर कुमार ने साल 2005 में बंगाली फिल्म अग्निपथ से अभिनय की फिर से शुरुआत जरूर की, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। इसके बाद साल 2009 में उन्होंने सलमान खान की फिल्म वांटेड में काम किया। यह मूवी बड़ी हिट साबित हुई और इंदर कुमार का कमबैक भी इस फिल्म के जरिए ही हुआ।
जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें कि इंदर कुमार का निधन साल 2017 में हार्ट अटैक से हुआ। उस समय उनकी उम्र महज 44 साल थी। हालांकि, आज भी लोग उनकी एक्टिंग का जिक्र करते हैं और उनके काम की सराहना करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।