Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Independent Spirit Awards 2025 में ऋचा चड्ढा की फिल्म ने मारी बाजी, 'एनोरा' ने रच दिया इतिहास

    Independent Spirit Awards 2025 Winners List स्वतंत्र फिल्म और टेलीविजन को सेलिब्रेट करने वाले प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोहों में से एक द इंडेपेंडेंट स्पिरिट अवॉर्ड्स के विजेताओं की अनाउंसमेंट हो गई है। इस साल 22 फरवरी को अवॉर्ड समारोह को आयोजित किया गया। इस बार भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी जश्न मनाने का समय है क्योंकि ऋचा चड्ढा की फिल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बाजी मारी है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 23 Feb 2025 01:09 PM (IST)
    Hero Image
    इंडेपेंडेंट स्पिरिट अवॉर्ड्स 2025 की विनर्स लिस्ट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह में से एक इंडेपेंडेंट अवॉर्ड (Independent Spirit Awards 2025) के विनर्स की अनाउंसमेंट हो गई है। यह समारोह 22 फरवरी को कैलिफ़ोर्निया के सांता मोनिका में आयोजित किया गया था। इस बार अवॉर्ड समारोह में भारतीय फिल्मों का भी डंका बजा। एक भारतीय फिल्म को भले ही नॉमिनेशन से संतोष करना पड़ा हो, लेकिन एक ने अवॉर्ड जीता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय निर्देशक शुचि तलाती के निर्देशन में बनी फिल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स (Girls Will Be Girls) का इंडेपेंडेंट स्पिरिट अवॉर्ड समारोह में जलवा देखने को मिला है। इस फिल्म ने जॉन कैसविट्स अवार्ड जीता है जो जो 10 लाख डॉलर से कम बजट वाली सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म को दिया जाता है। 

    गर्ल्स विल बी गर्ल्स का इन फिल्मों से था मुकाबला

    इंडेपेंडेंट अवॉर्ड्स 2025 में गर्ल्स विल बी गर्ल्स की 10 लाख डॉलर रुपये से कम बजट में बनी बेस्ट फीचर फिल्म कैटेगरी में चार फिल्मों से टक्कर हुई। इसने समारोह में बिग ब्वॉयज, घोस्टलाइट, जैजी और द पीपल्स जोकर को हराया है।

    Girls Will Be Girls

    बेस्ट सपोर्टिंग परफॉर्मेंस की कैटेगरी में भी थी फिल्म

    ऋचा चड्ढा और अली फजल के प्रोडक्शन में बनी पहली फिल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स को सिर्फ बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड नहीं मिला, बल्कि बेस्ट सपोर्टिंग परफॉर्मेंस के लिए नॉमिनेशन भी मिला था। बेस्ट सपोर्टिंग परफॉर्मेंस के लिए कानी कुसृति को नॉमिनेट किया गया था, लेकिन वह अवॉर्ड नहीं जीत पाईं।

    यह भी पढ़ें- Golden Globe में चूकने के बाद Payal Kapadia के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, इस इंटरनेशनल अवॉर्ड में हुई नॉमिनेट

    फिर हाथ से फिसली ऑल वी इमेजिन एज लाइट

    पायल कपाड़िया की बेहतरीन फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट (All We Imagine As Light) को कान्स में सफलता मिलने के बाद दुनियाभर के फिल्म फेस्टिवल में नॉमिनेट किया गया। हालांकि, गोल्डन ग्लोब और बाफ्ता अवॉर्ड्स में हार मिलने के बाद उम्मीद थी कि इंडेपेंडेंट अवॉर्ड्स में उन्हें सफलता मिलेगी, लेकिन बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी में यह फिल्म, फ्लो (Flow) से हार गई।

    All We Imagine As Light

    इंडेपेंडेंट स्पिरिट अवॉर्ड्स 2025 की पूरी विनर्स लिस्ट देखिए...

    • बेस्ट फीचर फिल्म- दीदी (Didi)
    • बेस्ट डायरेक्टर- सीन बेकर (एनोरा)
    • बेस्ट स्क्रीनप्ले- सीन वान्ग (दीदी)
    • बेस्ट लीड परफॉर्मेंस इन ए फिल्म- माइकी मैडिसन (एनोरा)
    • बेस्ट ब्रेकथ्रू परफॉर्मेंस इन ए फिल्म- मैसी स्टेला (माय ओल्ड एस)
    • बेस्ट सिनेमाटोग्राफी- जोमो फ्रे (निकेल ब्वॉयज)
    • बेस्ट एडिटिंग- हंसजॉर्ग वेइसब्रिच (सेप्टेंबर 5)
    • रॉबर्ट आल्टमैन अवॉर्ड- हिस थ्री डॉटर्स
    • बेस्ट डॉक्युमेंट्री- नो अदर लैंड
    • बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म- फ्लो
    • प्रोड्यूसर्स अवॉर्ड- सारा विंशेल (आई सॉ द टीवी ग्लो)
    • समवन टू वॉच अवॉर्ड- राहेल एलिजाबेथ सीड (एक फोटोग्राफिक मेमोरी)
    • बेस्ट न्यू नॉन-स्क्रिप्टेड या डॉक्यूमेंट्री सीरीज- हॉलीवुड ब्लैक
    • बेस्ट न्यू स्क्रिप्टेड सीरीज- शोगुन
    • बेस्ट लीड परफॉर्में इन न्यू स्क्रिप्टेड सीरीज- रिचर्ड गैड (बेबी रेनडियर)
    • बेस्ट सपोर्टिंग परफॉर्मेंस इन न्यू स्क्रिप्टेड सीरीज- नवा माऊ (बेबी रेनडियर)
    • बेस्ट ब्रेकथ्रू परफॉर्मेंस इन न्यू स्क्रिप्टेड सीरीज- जेसिका गनिंग (बेबी रेनडियर)
    • बेस्ट इंनेसेंबल कास्ट इन न्यू स्क्रिप्टेड सीरीज - हाउ टू डाई अलोन

    यह भी पढ़ें- BAFTA 2025 Winners List: एमिलिया पेरेज ने पायल कपाड़िया से छीना अवॉर्ड, 'बाफ्ता' में छाया The Brutalist