Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BAFTA Awards 2025: All We Imagine as Light के नाम एक और बड़ी सफलता, गोल्डन ग्लोब के बाद इस लिस्ट में आया नाम

    पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट (All We Imagine as Light) खूब चर्चा में है। फिल्म को हाल ही में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया था। इसके बाद अब मूवी को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। बाफ्टा लॉन्ग लिस्ट (BAFTA Awards 2025) में अब इस मूवी का नाम तीन कैटेगरी में शामिल किया गया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sat, 04 Jan 2025 02:02 PM (IST)
    Hero Image
    ऑल वी इमेजिन एज लाइट के हाथ लगी एक और बड़ी सफलता

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्देशक पायल कपाड़िया (Payal Kapadia) अपनी एक फिल्म की वजह से चर्चा में है। मूवी का नाम 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' है। रिलीज के बाद से ही इसका जलवा लगातार देखने को मिल रहा है। विदेश में भी फिल्म की कहानी को खूब सराहना मिली। हाल ही में 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की लिस्ट में आया था। पायल का नाम बेस्ट डायरेक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया और भारतीय निर्देशक के लिए ऐसा पहली बार हुआ। इसके बाद अब एक बार फिर फिल्म को बड़ी सफलता मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इस मूवी को 'बाफ्टा लॉन्ग लिस्ट' (BAFTA awards 2025 Longlist) में भी जगह मिल गई है। ब्रिटिश एकेडमी ऑफ एंड टेलिवीजन आर्ट्स के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शॉर्टलिस्ट की गई फिल्मों की अपलोड की गई। 25 फिल्मों की लॉन्ग लिस्ट में पायल कपाड़ियां की पॉपुलर फिल्म का नाम भी शामिल किया गया है। 

    तीन कैटेगरी में आया पायल की फिल्म का नाम

    ऑल वी इमेजिन एज लाइट फिल्म का नाम बाफ्टा की लॉन्ग लिस्ट में तीन कैटेगरी में आया है। इसमें बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले और फिल्म नॉट इन इंग्लिश कैटेगरी शामिल है। बाफ्टा की 2025 की लिस्ट आने के बाद पायल कपाड़ियां की मूवी एक बार फिर चर्चा का हिस्सा बन गई है। 

    ये भी पढ़ें- Golden Globe Awards में पहुंची Payal Kapadia की ‘ऑल वी इमेजिन लाइट’, इन भारतीय फिल्मों ने भी नाम कराया था दर्ज

    हिंदी फिल्म संतोष का भी आया लिस्ट में नाम

    गोल्डन ग्लोब अवॉर्डस 2025 से जुड़ी चर्चा में संतोष फिल्म का नाम भी लगातार सामने आ रहा है। संध्या सूरी की हिंदी फिल्म को ब्रिटेन की ओर से ऑस्कर में भेजा गया था। इतना ही नहीं, यह फिल्म ऑस्कर 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट भी की जा चुकी है। इसके बाद अब बाफ्टा अवॉर्ड्स की लिस्ट में भी संतोष मूवी का नाम आ गया है।

    Photo Credit- Instagram

    ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है पायल कपाड़िया की फिल्म

    अगर आपने ऑल वी इमेजिन फिल्म को अभी तक नहीं देखा है तो इसे ओटीटी पर आसानी से देख सकते हैं। 3 जनवरी यानी शुक्रवार के दिन इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया। बता दें कि गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2025 के लिए इस पिक्चर ने दो कैटेगरी में जगह बनाई थी। इसमें बेस्ट मोशन पिक्चर्स और बेस्ट डायरेक्टर की कैटेगरी शामिल है। इसके बाद अब यह चर्चित फिल्म बाफ्टा में जगह बना चुकी है। इसका मतलब है कि फिल्म दो अंतरराष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड जीतने की रेस में दौड़ रही है।

    ये भी पढ़ें- All We Imagine As Light के कायल हुए Barack Obama, आइए बताते हैं पायल कपाड़िया की फिल्म की कहानी