Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुमनाम हुईं 10 देशभक्ति फिल्में, कहानी लाजवाब, फिर भी नहीं हुईं हिट, क्या आपने देखी हैं?

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 04:39 PM (IST)

    Independence Day 2025 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति फिल्मों की चर्चा तेज हो जाती है। इस आधार पर आज हम आपके लिए हिंदी सिनेमा की उन चुनिंदा 10 मूवीज की सूची लेकर आए हैं जो देशभक्ति की थीम पर बनी थीं। लेकिन वे कहीं न कहीं गुम होकर रह गईं।

    Hero Image
    कम आंकी गईं ये देशभक्ति फिल्में (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 79th Independence Day: देशभक्ति फिल्मों के बारे में जिक्र किया जाए तो बॉर्डर, भगत सिंह और शेरशाह जैसी मूवीज के नाम जहन में आते हैं। लेकिन इनके अलावा भी कई ऐसी फिल्में रही हैं, जिनमें देशभक्ति की दिलचस्प कहानियों को दिखाया गया था। मगर इन फिल्मों को उम्मीद के मुताबिक हाइप नहीं मिल सका। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वतंत्रता दिवस स्पेशल के तौर पर हम आपके लिए भारतीय सिनेमा की उन टॉप-10 देशभक्ति फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनकी कहानियों को कम आंका गया। 

    सात हिंदुस्तानी (Saat Hindustani)

    साल 1969 में सात हिंदुस्तानी को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। महा नायक अमिताभ बच्चन ने इस मूवी के जरिए हिंदी सिनेमा में कदम रखा। फिल्म में पुर्तगाल के कब्जे से भारतीय राज्य गोवा की आजादी की कहानी का सार दिखाया गया था। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    हकीकत (Haqeeqat)

    भारत और चीन के बीच 1962 में हुए सैन्य संघर्ष की कहानी को फिल्म हकीकत में दिखाया गया था। 120 भारतीय सैनिकों ने किस तरह से 3000 हजार से अधिक सैनिकों का सामना किया, वो इस मूवी को खास बनाता है। 1973 में रिलीज होने वाली इस फिल्म में धर्मेंद्र ने अहम भूमिका को अदा किया था।

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    हिंदुस्तान की कसम (Hindustan Ki Kasam)

    1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में हुए ऑपरेशन कैक्टस लिली पर आधारित फिल्म हिंदुस्तान की कसम को साल 1973 में रिलीज किया गया। इस वॉर मूवी ने देशभक्ति की अनोखी मिसाल कायम की, लेकिन कमर्शियल तौर पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। हिंदुस्तान की कसम में अभिनेता राज कुमार ने अहम भूमिका को अदा किया था। 

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    पुकार (Pukaar)

    अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म पुकार का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। 1983 में रिलीज होने वाली इस फिल्म में भारतीय क्रांतिकारियों के समूह और पुर्तगाली सेना के गोवा सैन्य संघर्ष को दिखाया है। इस मूवी में रणधीर कपूर, जीनत अमान, टीना अंबानी और प्रेम चोपड़ा जैसे कलाकार भी मौजूद रहे।

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    प्रहार (Prahaar)

    देशभक्ति फिल्मों के मामले में अभिनेता नाना पाटेकर का दबदबा काफी अधिक रहा है। 1991 में उनकी एक फिल्म रिलीज हुई, जिसका नाम प्रहार था। इसमें उन्होंने भारतीय सेना के अधिकारी की भूमिका निभाई, जो देश में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता है। सिर्फ अभिनेता ही नहीं नाना पाटेकर ने इसका निर्देशन भी किया था।

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    हे राम (Hey Ram)

    कमल हासन और शाह रुख खान की फिल्म हे राम में भारत के विभाजन की पृष्ठभूमि को दिखाया गया है। जिसमें दो अलग धर्मों के दोस्तों के बीच देशभक्ति और एकता की सामनता मौजूद रहता है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    बोस: द फॉरगॉटन हीरो (Bose Unforgettable Hero)

    नेताजी सुभाष चंद्र बॉस ने भारत की आजादी में स्वतंत्रता सेनानी के तौर पर अहम योगदान दिया है। उनके जीवन पर आधारित फिल्म बोस: द फॉरगॉटन हीरो को 2005 में रिलीज किया गया था। ये फिल्म आपके अंदर देशभक्ति की भावनाओं को जगा देगी।

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    1971 

    डायरेक्टर अमृत सागर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए भीषण सैन्य संघर्ष की कहानी के दिखाया गया था। 2007 में थिएटर्स में रिलीज होने वाली इस फिल्म में मनोज बाजपेयी सहित कई कलाकारों ने अहम भूमिकाओं को अदा किया था।

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    खेलें हम जी जान से (Khelein Hum Jee Jaan Sey)

    अभिषेक बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म खेलें हम जी जान से में ब्रिटिश शासन के खिलाफ 64 युवा शिक्षकों की क्रांति की कहानी को दिखाया है। 2010 में रिलीज होने वाली इस मूवी का डायरेक्शन लगान फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर ने किया था। 

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    चटगोंग (Chittagong)

    ब्रिटिश शासन भारत में अंग्रेजों के खिलाफ चटगांव विद्रोह की कहानी को इस मूवी में दर्शाया गया था। 2012 में आई इस फिल्म में मनोज बाजपेयी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अहम किरदार निभाए थे। बता दें कि अब चटगांव बांग्लादेश के अधीन है। 

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    यह भी पढ़ें- Independence Day 2025: इन फिल्मों ने बदला बॉक्स ऑफिस का इतिहास, कमाई में अव्वल निकली 15 अगस्त की ये रिलीज

    यह भी पढ़ें- Ashok Kumar लेकर आए थे भारत की पहली देशभक्ति फिल्म, विदेशी फिल्ममेकर ने किया था डायरेक्शन