Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 हफ्तों तक थिएटर्स में चली थी Manoj Kumar की देशभक्ति फिल्म, 23 साल तक कायम रहा रिकॉर्ड

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 08:02 AM (IST)

    देशभक्ति फिल्मों के चलन का अधिक श्रेय दिवंगत अभिनेता मनोज कुमार (Manoj Kumar) को जाता है। मनोज ने अपने करियर में भारत की शान बढ़ाने वालीं एक से बढ़कर एक फिल्म की। इसी आधार पर हम आपको उनकी उस मूवी के बारे में बताने जा रहे हैं जो 50 हफ्तों से ज्यादा समय तक थिएटर्स में चली थी।

    Hero Image
    सुपरस्टार मनोज कुमार की कल्ट मूवी (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Manoj Kumar Patriotic Movie: मनोज कुमार फिल्म जगत का वो नाम थे, जिन्होंने देशभक्ति जॉनर की मूवीज का ट्रेंड शुरू किया था। अपने करियर में मेरा भारत महान की सीख देने वाले मनोज साहब ने एक शानदार फिल्मों के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस आधार पर आज हम आपको मनोज कुमार की उस फिल्म के बारे में अहम जानकारी देने जा रहे हैं, जो करीब डेढ़ साल तक सिनेमाघरों में चली थी। उनकी इस मूवी का ये रिकॉर्ड 23 सालों तक कायम रहा था। आइए जानते हैं कि यहां कौन सी फिल्म का जिक्र किया जा रहा है। 

    मनोज कुमार की यादगार

    हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं की फेहरिस्त में मनोज कुमार का नाम हमेशा शामिल होगा। उन्होंने दुनियाभर में अपनी देशभक्ति फिल्मों के जरिए भारतीय सिनेमा को अलग पहचान दिलाई। जिसमें सबसे बड़ी भूमिका 1970 में आई पूरब और पश्चिम मूवी ने निभाई। जी हां, मनोज की यही देशभक्ति फिल्म 50 हफ्तों से ज्यादा समय तक सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करती रही। 

    फोटो क्रेडिट- IMDb

    यह भी पढ़ें- 49 साल पहले रिलीज फिल्म 'शिरडी के साईं बाबा' में Dheeraj Kumar ने निभाया था खास किरदार

    आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार 23 साल तक पूरब और पश्चिम तक कायम रहा। बाद में साल 1994 में सुपरस्टार सलमान खान की फैमिली ड्रामा फिल्म हम आपके हैं कौन ने इसका ये रिकॉर्ड तोड़ा था। गौर करें पूरब और पश्चिम की तरफ तो इस मूवी में मनोज कुमार, सायरा बानो, प्राण, निरूपा रॉय, मदन पुरी और ओम प्रकाश जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका को अदा किया था। 

    फोटो क्रेडिट- IMDb

    फिल्म की कहानी 1942 में भारत छोड़ों आंदोलन के मद्देनजर रखी हुई है। इसमें एक स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका का सार देखने को मिलता है, जिसे धोखा मिलता है और वह मारा जाता है। उसका बेटा भारत विदेश जाता है, पढ़ने के लिए जाता है और वहां जाकर अपने देश का गुणगान करता है। लेकिन इस मामले में उसके सामने काफी अड़चन आती है। जिससे पार पाने के लिए वह काफी उतार चढ़ाव से गुजरता है। 

    1970 की सबसे सफल मूवीज में हुई थी शुमार

    हिंदी सिनेमा में 1970 के दशक की शुरुआत के बाद बॉक्स ऑफिस पर राजेश खन्ना की फिल्मों का बोलबाला देखने को मिल रहा था। लेकिन उनको टक्कर मनोज कुमार ने अपनी देशभक्ति फिल्म पूरब और पश्चिम से दी थी और ये मूवी 1970 की सबसे सफल मूवीज की सूची में शुमार रही। बता दें कि मनोज ने बतौर अभिनेता ही नहीं बल्कि डायरेक्टर के तौर पर भी इस मूवी की कमान संभाली थी।

    यह भी पढ़ें- Lag Ja Gale Song: लग जा गले गाना सुनने के बाद डायरेक्टर ने खुद को मारने के लिए उतार लिया था जूता