Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ashok Kumar लेकर आए थे भारत की पहली देशभक्ति फिल्म, विदेशी फिल्ममेकर ने किया था डायरेक्शन

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 11:32 AM (IST)

    India’s first patriotic Hindi film आजादी का जश्न जल्द ही पूरे देश में मनाया जाएगा। इसकी धूम सिनेमा जगत में भी खूब देखने को मिलती है। इस आधार पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारतीय सिनेमा की पहली देशभक्ति कब रिलीज हुई थी जिसमें हीरो अभिनेता अशोक कुमार (Ashok Kumar) थे।

    Hero Image
    बॉलीवुड की पहली देशभक्ति मूवी (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 15 अगस्त की तारीख हर भारतवासियों के लिए बेहद खास है। इसी दिन हमारा भारत देश 200 सालों के बाद अंग्रेजों से आजाद हुआ था। कुछ ही दिनों में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2025) का जश्न मनाया जाएगा, इसकी धूम सिनेमा जगत में भी खूब देखने को मिलती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड की तरफ से लंबे समय से देशभक्ति फिल्मों (Patriotic Bollywood Film) का चलन जारी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय सिनेमा के इतिहास की पहले देशभक्ति फिल्म (First Patriotic Indian film) कब रिलीज हुई थी और इसमें कौन-कौन से कलाकारों ने अहम भूमिकाओं को अदा किया था। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। 

    कब रिलीज हुई थी पहली देशभक्ति फिल्म

    भारत की पहली देशभक्ति फिल्म को आजादी से पहले रिलीज किया गया था। 1936 में जन्मभूमि (Janmabhoomi 1936) नामक एक मूवी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया, जिसमें अशोक कुमार (Ashok Kumar), देविका रानी, सुनीता देवी और चंद्र प्रकाश जैसे कलाकारों ने अहम किरदारों को निभाया था। ये फिल्म कमर्शियल तौर पर काफी सफल रही है और बॉलीवुड की पहली देशभक्ति के तौर पर आज भी याद की जाती है। 

    फोटो क्रेडिट- जागरण

    यह भी पढ़ें- 50 हफ्तों तक थिएटर्स में चली थी Manoj Kumar की देशभक्ति फिल्म, 23 साल तक कायम रहा रिकॉर्ड

    फिल्म की कहानी की तरफ गौर किया जाए तो इसमें एक गांव के शख्स की स्टोरी मौजूद है। जो जातिगत बंधन को तोड़कर सबको एक समानता के साथ एकता से रहने का विचार रखता है। वह अपनी धारणा के जरिए लोगों की सोच को बदलने का काम करता है। मूवी की कहानी के अलावा इसमें देशभक्ति गीतों की भरमार रही, जो ऑडियंस को काफी पसंद आए। 

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    जन्मभूमि में अशोक कुमार ने अशोक कुमार घोष- रामचंद्र की भूमिका को निभाया था। जबकि फिल्म की लीड एक्ट्रेस देविका रानी प्रोतिमा के किरदार में नजर आईं। मालूम हो कि ये मूवी उस वक्त आई, जब देशभर में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन जारी था। माना जाता है कि देशवासियों में अपने हक की लड़ाई के लिए अशोक कुमार इस मूवी ने काफी प्रेरित किया था।

    विदेशी डायरेक्टर ने किया था निर्देशन

    आपको ये जानकर हैरानी होगी कि हिंदी सिनेमा की पहली देशभक्ति फिल्म का डायरेक्शन एक विदेशी डायरेक्टर ने किया था। दरसअल जर्मन फिल्ममेकर फ्रॉन्ज ऑस्टन (Franz Osten) ने 89 साल पहले आई जन्मभूमि को बनाया था। हिंदी सिनेमा से उन्हें काफी लगाव था और उन्होंने अशोक कुमार की जन्मभूमि के अलावा प्रेम सन्यास, ममता, और इज्जत जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों को भी बनाया था।

    यह भी पढ़ें- OTT पर आ रही है भारत के सीक्रेट मिशन की अनोखी कहानी, कब और कहां देखें जोश जगाने वाली ये सीरीज?