Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Imtiaz Ali ने इस एक्ट्रेस को बताया Deepika Padukone से बेहतर परफॉर्मर, बोले- 'बहुत कठिन लेकिन...'

    बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर इम्तियाज अली इन दिनों अपनी आने वाली मूवी अमर सिंह चमकीला को लेकर लाइमलाइट में हैं। इस मूवी में दिलजीत और परिणीति की जोड़ी दिखाई देने वाली है। अब हाल ही में डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया है कि दीपिका पादुकोण से ज्यादा बेहतर परफॉर्मर हैं बॉलीवुड की ये हसीना। इसके साथ ही उन्होंने इसकी वजह भी बताई।

    By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Updated: Fri, 22 Mar 2024 12:18 PM (IST)
    Hero Image
    इम्तियाज अली ने इस एक्ट्रेस को बताया बेहतर (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। करीना कपूर स्टारर 'जब वी मेट' और दीपिका पादुकोण स्टारर 'तमाशा' जैसी कई फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके बॉलीवुड के फेमस निर्देशकों में से एक इम्तियाज अली इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म अमर सिंह चमकीला को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब हाल ही में निर्देशक से पूछा गया कि फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग के मामले में एक्ट्रेस करीना कपूर ज्यादा बेहतर हैं या एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण। चलिए जानते हैं उन्होंने इसका क्या जवाब दिया।

    यह भी पढ़ें: Imtiaz Ali ने खोला राज, बताया- 'अमर सिंह चमकीला' के लिए क्यों जरूरी थे परिणीति और दिलजीत

    इस एक्ट्रेस को इम्तियाज ने बताया बेहतर

    अमर सिंह चमकीला के प्रमोशन के दौरान इम्तियाज अली ने कनेक्ट एफएम कनाडा से बात की। इस इंटरव्यू में उनसे जब वी मेट से करीना और कॉकटेल से दीपिका पादुकोण के बीच बेहतर कलाकार को चुनने के लिए कहा गया था। बता दें कि इम्तियाज ने जब वी मेट का निर्देशन किया है और कॉकटेल की कहानी लिखी है। इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बहुत कठिन है, लेकिन मुझे करीना कहने दीजिए, क्योंकि मैं उनकी फिल्म का निर्देशक था।

    दोनों फिल्मों को लोगों ने किया था पसंद

    करीना कपूर खान और शाहिद कपूर स्टारर इम्तियाज अली की जब वी मेट को लोगों ने काफी पसंद किया था। सिर्फ फिल्म की कहानी ही नहीं, बल्कि इसके गाने आज भी लोगों की जुबान पर हैं। इसके अलावा होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित और इम्तियाज द्वारा लिखित कॉकटेल में दीपिका पादुकोण को भी फैंस ने काफी पसंद किया था।

    अब इम्तियाज ने किया इस फिल्म का निर्देशन

    अब फैंस इम्तियाज अली की निर्देशित फिल्म अमर सिंह चमकीला की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इस मूवी में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। यह फिल्म एक पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की बायोपिक है। बता दें कि 12 अप्रैल को यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

    यह भी पढ़ें: 'अब बॉलीवुड नहीं चलेगा...', लोगों ने बताया सिनेमा का भविष्य तो Imtiaz Ali ने दिया दिल जीत लेने वाला जवाब