Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ileana D'Cruz ने दुनिया को दिखाया होने वाले बच्चे के पिता का चेहरा, कहा- 'मैं जब भी टूटी, इसने मुझे संभाला'

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sat, 10 Jun 2023 11:16 AM (IST)

    Ileana DCruz इलियाना डिक्रूज सोशल मीडिया पर ठीकठाक फैन फॉलोइंग एंजॉय करती हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने इस बात से सबको चौंका दिया था कि वह मां बनने वाली हैं। अब उन्होंने होने वाले बच्चे के पिता के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की है।

    Hero Image
    File Photo of Ileana D'Cruz. Photo Credit: Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) बॉलीवुड की वह एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कम लेकिन नामी फिल्मों में काम किया है। उनके करियर में हिंदी सिनेमा की ज्यादा फिल्में नहीं हैं, लेकिन उन्होंने जितना भी काम किया है, उससे फैंस के दिलों में जगह जरूर बनाई है। इलियाना हिंदी सिनेमा की एक्ट्रेस होने के साथ-साथ साउथ सिनेमा में भी काम कर चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलियाना ने शेयर की ये फोटो

    कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। उन्होंने छोटे बच्चे की एक टी शर्ट और 'मम्मा' लिखे अल्फाबेट वाले पेंडेंट की तस्वीर शेयर कर सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। हालांकि, इलियाना ने कभी ये नहीं बताया कि उनके बच्चे का पिता कौन होगा। अब एक्ट्रेस ने होने वाले बच्चे के पिता के साथ एक ब्लर फोटो शेयर की है।

    इलियाना किसके बच्चे की मां बनने वाली हैं, उस नाम को जानने के लिए फैंस काफी बेताब हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने बच्चे के पिता के साथ ब्लर फोटो शेयर की है। इसके साथ ही एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा, 'प्रेग्नेंट होना कितनी खूबसूरत ब्लेसिंग है। मैं यह सोच नहीं सकती कि इस लम्हे का अनुभव करने के लिए मैं कभी इससे ज्यादा लकी हो सकती थी। मैं यह बता नहीं सकती कि एक जिंदगी को अपने अंदर जन्म देने का अनुभव कितना खुशनुमा लगता है। ऐसे कई दिन आते हैं, जब मैं अपने बेबी बंप को देखकर खुश हो जाती हूं। मैं तुमसे जल्दी मिलने वाली हूं।'

    'मेरे अंदर पलने वाली जिंदगी से खुश हूं'

    उन्होंने आगे लिखा, 'फिर ऐसे भी कुछ दिन होते हैं, जो कुछ टफ होते हैं। किसी भी बात में उम्मीद नजर नहीं आती। और फिर कभी-कभी रोना आता है। फिर उसके बाद गिल्ट फील होता है। मुझे ये आवाज सुनाई देती है, जो मुझे शांत करती है। मैं कैसी मां बनूंगी, अगर मैं ही स्ट्ऱॉन्ग नहीं हूं, और मैं यह नहीं जानती अगर मैं स्ट्रॉन्ग हूं या नहीं। मैं सिर्फ इतना जानती हूं कि मेरे अंदर जो जिंदगी पल रही है, मैं उससे बहुत प्यार करती हूं। मुझे लगता है अभी के लिए इतना काफी है।'

    'जब भी मैं टूटी, इसने मुझे संभाला'

    इलियाना यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे लिखा, 'जब मैं खुद के साथ सख्त हो जाती हूं, तो यह प्यारा सा आदमी मुझे हिम्मत देता है। इसने मुझे संभाला है, जब भी इससे लगा है कि मैं टूट रही हूं। वह मेरे आंसू पोंछता है, और फालतू के जोक्स क्रैक कर मुझे हंसाता है। या फिर सिर्फ मुझे गले लगाता है, जब उसे पता होता है कि मुझे क्या चाहिए। फिर कुछ भी इतना मुश्किल नहीं लगता।'

    फैंस ने किया ये कमेंट

    इलियाना के पोस्ट को मलाइका अरोड़ा और नरगिस फाखरी ने काफी पसंद किया है। इसके साथ ही फैंस ने भी उनकी तारीफ की है। एक यूजर ने कमेंट किया, ''आप सुपर मॉम होगी, क्योंकि आप वंडरफुल ह्यूमन बींग हो...दुनिया आपको पाकर खुश है...आप बहुत सुंदर हैं।'' हालांकि, इसी के साथ फैंस ने उनके साथ रोमांटिक पोज देकर खड़े पर्सन कौन है, इसका कयास भी लगाया है।

    एक ने लिखा कि ये कोई हॉलीवुड का लग रहा है। वहीं, कुछ लोगों ने यह भी कयास लगाया है कि यह रॉकी भाई हैं।