Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ileana D'Cruz Baby Moon: बेबीमून एन्जॉय कर रही है इलियाना डिक्रूज, बिकिनी में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Tue, 06 Jun 2023 11:43 AM (IST)

    Ileana DCruz Baby Moon एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana DCruz) इन दिनों अपने बेबीमून पर निकल पड़ी हैं। लगातार अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करती नजर आती है। बीते साल खबर थी कि इलियाना कटरीना के भाई को डेट कर रही है।

    Hero Image
    ileana dcruz, ileana dcruz bikini look Photo Credit Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन।  Ileana D'Cruz Baby Moon: बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज  (Ileana D'Cruz) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने जब से अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया है, तब से सुर्खियों में है।

    लगातार अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करती नजर आती है। अब एक्ट्रेस बेबीमून पर निकल पड़ी हैं और वहां से जमकर फोटोज शेयर कर रही हैं। इन फोटोज में इलियाना बिकनी पहने हुए बीच में एंजॉय करती हुई दिखाई दे रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेबीमून पर पर निकली इलियाना

    इन फोटोज में इलियाना येलो कलर की बिकनी में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने सनग्लासेस को कैरी किया है। इस फोटो में एक्ट्रेस का बेबी बंप भी नजर आ रहा है। इस खूबसूरत फोटो को शेयर कर इलियाना ने लिखा, 'सूरज की किरणों का आनंद लिया।' इसके साथ ही उन्होंने लिखा, मुझे लग रहा है कि बेबी नगेट को भी यह बहुत अच्छा लगा होगा।'

    अप्रैल में दी थी इलियाना ने गुड न्यूज

    दो महीने पहले इलियाना ने दो मोनोक्रोम तस्वीरें शेयर की थी। तस्वीर में एक बच्चे की ड्रेस है जिस पर लिखा था, 'एडवेंचर की शुरुआत' जबकि दूसरी तस्वीर में एक पेंडेंट है जिस पर लिखा था 'मामा'। तस्वीरों के साथ इलियाना ने लिखा, 'जल्द आ रहा है। मेरी नन्ही जान आपसे मिलने का अब और इंतजार नहीं कर सकती।'

    कटरीना के भाई को कर रही है इलियाना ?

    बीते साल करण जौहर ने अपने शो कॉफी विद करण में खुलासा किया था कि एक्ट्रेस इलियाना और कटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल डेटिंग कर रहे हैं। इतना ही नहीं बीते साल कटरीना के जन्मदिन पर इलियाना भी उनके साथ मालदीव में शामिल हुई थी, जिसके बाद अफवाहें उड़ीं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।