'मुझे कभी नहीं लगा कि मैं कड़ी मेहनत करती हूं'... फिल्मों में काम को लेकर Actress Sheeba Chadda ने शेयर किया एक्सपीरियंस
Bollywood News दैनिक जागरण से बातचीत में शीबा कहती हैं ‘लेखक अगर थोड़ा और जोखिम लेते हुए प्रयोगात्मक कहानियां लिखे थोड़ा और सीमाएं लांघें स्टीरियोटाइप्स को तोड़े तो और मजा आ जाएगा। अब मौके काफी हैं लोगों को कहानियां सुननी है। लोगों को अपने से जुड़ी हुई और दिलचस्प कहानियां चाहिए। वह कहती हैं मैं स्वयं को भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे अपनी पसंद के काम का मौका मिला।

एंटरटेनमेंट न्यूज, नई दिल्ली वर्तमान दौर में डिजिटल प्लेटफॉर्म के कारण प्रयोगात्मक कहानियों का हिस्सा बनने तथा कुछ अलग तरह के काम की चाह रखने वाले कलाकारों के लिए मौके काफी बढ़ गए हैं
हालांकि, फोन भूत और डॉक्टर जी फिल्मों की अभिनेत्री शीबा चड्ढा को लगता है कि लेखकों और फिल्मकारों को थोड़ा और प्रयोगात्मक कहानियां और पात्र लिखने चाहिए।
सीमा लांघने में आता है मजा
दैनिक जागरण से बातचीत में शीबा कहती हैं, ‘लेखक अगर थोड़ा और जोखिम लेते हुए प्रयोगात्मक कहानियां लिखे, थोड़ा और सीमाएं लांघें, स्टीरियोटाइप्स को तोड़े तो और मजा आ जाएगा। अब मौके काफी हैं, लोगों को कहानियां सुननी है। लोगों को अपने से जुड़ी हुई और दिलचस्प कहानियां चाहिए
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: सुशांत सिंह राजपूत को याद कर अंकिता लोखंडे के आंखों में आए आंसू, एक्टर के स्ट्रगल पर कही ये बात
मैं चाहती हूं कि लोग नई-नई कहानियां लिखें और कलाकार भी अपनी सहजता से बाहर निकल कर कुछ नया करने की कोशिश करें।’ फिल्मों और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक के बाद एक लगातार काम कर रही शीबा के करीब नौ प्रोजेक्ट प्रदर्शन की कतार में हैं। इस पर उनका कहना है, ‘मेरे कई दोस्त मेरे बारे में बोलते हैं कि तुम बहुत कठिन परिश्रम करती हो, लेकिन मुझे कभी ऐसा नहीं लगता है।
मैं भाग्यशाली हूं...
मैं स्वयं को भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे अपनी पसंद के काम को ही अपना पेशा बनाने का मौका मिला है। यह भगवान का बहुत बड़ा आशीर्वाद होता है। दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्हें अलग-अलग कारणों से अपने पसंद से अलग काम को पेशे के तौर पर चुनना पड़ता है।’ शीबा आगामी दिनों में फिल्म विस्फोट में फरदीन खान द्वारा अभिनीत पात्र की मां की भूमिका में नजर आएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।