Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वह गुस्सा है मुझसे...?', Babil Khan के सवाल पर Huma Qureshi का जवाब बना ट्रोलिंग का कारण

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 14 Apr 2025 10:43 AM (IST)

    इरफान खान के बेटे Babil Khan इस वक्त सुर्खियों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रही क्लिप में अभिनेता एक्ट्रेस हुमा कुरैशी से बात करते नजर आते हैं। उनकी बातों से लग रहा है कि वह एक्ट्रेस से कुछ सवाल करना चाहते हैं। इस दौरान हुमा के अजीब रिएक्शन ने सबका ध्यान खींच लिया है।

    Hero Image
    क्या Huma Qureshi हैं Babil Khan से नाराज? (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान अक्सर अपने अनोखे अंदाज और बिंदास बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह बार-बार "सॉरी-सॉरी" कहते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के चलते उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया। लेकिन इसी बीच बाबिल एक और वजह से फिर चर्चा में आ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबिल खान और हुमा की वायरल क्लिप

    दरअसल, बीते दिनों मुंबई के बांद्रा में एक फैशन इवेंट वर्ल्ड गाला का आयोजन हुआ, जिसमें कई बॉलीवुड सितारे अतरंगी और एक्सपेरिमेंटल आउटफिट्स में नजर आए। बाबिल खान भी इसी इवेंट में शामिल हुए और अपने हटके लुक से लोगों का ध्यान खींचा। इवेंट खत्म होने के बाद जब वो बाहर निकल रहे थे, तभी उनकी मुलाकात एक्ट्रेस हुमा कुरैशी से हुई, जो उसी वक्त अंदर जा रही थीं। दोनों ने पैपराजी के सामने साथ में पोज दिए, लेकिन इस दौरान हुई बातचीत इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई।

    Photo Credit- X

    बाबिल, हुमा से नाराजगी के लहजे में कहते सुने गए – "उसने मेरा फोन नहीं उठाया।" इस पर हुमा मुस्कुराते हुए जवाब देती हैं – "बाद में बात करते हैं हम लोग।" जब बाबिल ने मजाकिया अंदाज में पूछा, "उससे या मुझसे?" तो हुमा ने हंसते हुए कहा – "मुझे कोई आइडिया नहीं है, सॉरी।"  

    ये भी पढ़ें- भारत नहीं विदेश में Aamir Khan ने दी गर्लफ्रेंड के साथ पब्लिक अपीयरेंस, दोनों की केमिस्ट्री ने खींचा ध्यान

    आउटफिट के कारण ट्रोल हुईं अभिनेत्री

    यह पल कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूजर्स का मानना है कि बाबिल दरअसल हुमा के भाई और अपने दोस्त शाकिब कुरैशी की बात कर रहे थे, जो उनका कॉल नहीं उठा रहे थे। बाबिल ने ये बात हल्के-फुल्के अंदाज में हुमा से शेयर की थी। हालांकि, इस वीडियो के वायरल होने के बाद हुमा कुरैशी को उनके पहनावे को लेकर भी काफी ट्रोल किया जा रहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

    कुछ लोगों ने तो उनके सिर पर पहने गए नेट हेडगियर को मच्छरदानी तक कह दिया और कमेंट्स में लिखा – "पहले मच्छरदानी हटाओ, फिर बात करो।" बावजूद इसके, बाबिल और हुमा की यह मज़ेदार मुलाकात फैंस के बीच खूब पसंद की जा रही है।

    बाबिल खान और हुमा कुरैशी का वर्क फ्रंट

    बाबिल खान और हुमा कुरैशी के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही अपनी नई फिल्म लॉग आउट (Logout Movie) में नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। इसके अलावा हुमा कुरैशी भी जल्दी ही पॉपुलर सीरीज दिल्ली क्राइम (Delhi Crime Series) के नए सीजन में नजर आने वाली हैं। बता दें कि शो में वह विलेन का किरदार निभाने वाली हैं। फिलहाल शो की रिलीज डेट पर कोई अपडेट नहीं आया है।

    ये भी पढ़ें- Shah Rukh khan का आलीशान बंगला अब आपके लिए, एक रात के लिए चुकाएं इतनी रकम?