Diwali 2023: Huma Qureshi ने अपने नए प्रोडक्शन हाउस में की दिवाली पूजा, दो अपकमिंग फिल्मों का किया एलान
Diwali 2023 बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और उनके भाई साकिब सलीम ने अपने नए प्रोडक्शन हाउस एलेमेन 3 एंटरटेनमेंट में पहली बार दिवाली पूजा की। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर दिवाली पूजा की ढेर सारी फोटोज शेयर की हैं साथ ही दो अपकमिंग फिल्म का एलान किया है। फराह खान से रिया चक्रवर्ती ने हुमा और साकिब को ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Diwali 2023: ग्लैमर वर्ल्ड में इस वक्त दिवाली की धूम मची हुई है। कोई स्टार स्टडेड दिवाली पार्टी रख रहा है, तो किसी ने घर पर दिवाली की पूजा की। हाल ही में, हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) और साकिब सलीम (Saqib Saleem) ने भी अपने नए प्रोडक्शन हाउस में दिवाली की पूजा की और दो अपकमिंग फिल्मों का एलान किया। देखें फोटोज।
हुमा कुरैशी और साकिब सलीम ने एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने के बाद अपनी जिंदगी की एक और पारी शुरू कर दी है। दोनों ने मिलकर अपना नया प्रोडक्शन हाउस खोला है, जिसका नाम एलेमेन 3 एंटरटेनमेंट (Elemen3 Entertainment) है। भाई-बहन ने अपनी टीम के साथ पहली बार अपने प्रोडक्शन हाउस में दिवाली पूजा की।
यह भी पढ़ें- Huma Qureshi Birthday: बॉलीवुड ही नहीं, ओटीटी पर भी हुमा छोड़ रहीं छाप, इन प्लेटफॉर्म्स पर देखें धमाकेदार अंदाज
हुमा और साकिब ने प्रोडक्शन हाउस में की दिवाली पूजा
हुमा कुरैशी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिवाली पूजा की फोटोज शेयर की हैं। तस्वीरों में हुमा को भाई साकिब सलीम और बाकी टीम के साथ अपने प्रोडक्शन हाउस में दिवाली पूजा करते हुए देखा जा सकता है। पिंक और व्हाइट कलर के सलवार-सूट में हुमा अपनी सादगी से दिल जीत रही हैं। वहीं, साकिब सलीम व्हाइट कुर्ता-पायजामा में जच रहे हैं।
तस्वीरों में सबसे ज्यादा ध्यान नई फिल्मों ने खींचा। दिवाली फोटोज के जरिए हुमा और साकिब ने अपनी नई अपकमिंग फिल्मों का एलान किया है। उनकी आगामी फिल्में 'बेबी डू डाई डू' (Baby Do Die Do) और 'सिंगल सलमा' (Single Salma) हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हुमा ने कैप्शन में लिखा, "हमारे ऑफिस में हमारी पहली दिवाली।"
सेलेब्स ने दी बधाइयां
हुमा कुरैशी और साकिब सलीम की इस अचीवमेंट पर सेलिब्रिटीज ने भाई-बहन को शुभकामनाएं दी हैं। फराह खान ने लिखा, "बधाई हो।" रिया चक्रवर्ती ने कहा, "क्यूटीज। लेट्स गो।" ताहिरा कश्यप, सैयामी खेर, सोनाली बेंद्रे और सचिन श्रॉफ समेत कई सितारों ने उन्हें बधाई दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।