Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Huma Qureshi Birthday: बॉलीवुड ही नहीं, ओटीटी पर भी हुमा छोड़ रहीं छाप, इन प्लेटफॉर्म्स पर देखें धमाकेदार अंदाज

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Thu, 27 Jul 2023 04:33 PM (IST)

    Huma Qureshi on OTT बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी आज किसी परिचय की मोजताज नहीं। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में आए एक दशक से ज्यादा हो चुका है। हुमा कुरैशी ने हिंदी सिनेमा में अपनी अलग और खास पहचान बनाई है। अभिनेत्री को अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वॉसेपुर से डेब्यू करके अच्छी सफलता मिली थी और अभीनेत्री की अदाकारी को खूब सराहा गया था।

    Hero Image
    Huma Qureshi movies and series on OTT Platforms. Photo- Mid day

       नई दिल्ली, जेएनएन। Huma Qureshi series and movies on OTT: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। हुमा ने सिर्फ अपनी खूबसूरती ही नहीं बल्कि एक्टिंग से भी लोगों के दिलों में जगह बनाई है। गैंग्स ऑफ वासेपुर हो या फिर महारानी हर फिल्म में निभा चुकीं धमाकेदार रोल। इन दिनों हुमा ओटीटी पर आई फिल्म तरला को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म में हुमा शेफ तरला का किरदार निभा रही हैं। हुमा बॉलीवुड के साथ-साथ अब ओटीटी पर भी राज कर रही हैं। आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जिससे हुमा ने जीते लाखों-करोड़ों फैंस के दिल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैंग्स ऑफ वासेपुर

    साल 2012 में आई फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से हुमा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। दुनियाभर में हुमा की यह फिल्म हिट साबित हुई थी। फिल्म में एक्ट्रेस ने मोहसिना का किरदार निभाया था। एक्ट्रेस ने इस फिल्म से काफी लोगों का प्यार बटोरा था। फिल्म को आप सभी नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। गैंग्स ऑफ वासेपुर के बाद एक थी डायन, बदलापुर, जॉली एलएलबी 2, बेल बॉटम, गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्मों में नजर आईं टैलेंटेड हुमा कुरैशी।

    बेल बॉटम

    फिल्म बेल बॉटम में हुमा कुरैशी नेगेटिव रोल में नजर आई थीं। फिल्म में हुमा के रोल को काफी सराहना मिली थी। हुमा कुरैशी के अलावा अक्षय कुमार भी शानदार रोल निभाते नजर आए थे। थिएटर में रिलीज हुई इस फिल्म को अब आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

    मोनिका ओ माय डार्लिंग

    हुमा कुरैशी सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर मोनिका ओ माय डार्लिंग में राजकुमार राव संग नजर आई थीं। इस कॉमेडी क्राइम फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। फिल्म में हुमा, राजकुमार राव के अलावा राधिका आप्टे भी नजर आई थीं।

    डबल एक्सेल

    ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर आई हुमा कुरैशी की फिल्म डबल XL ने उनकी परफॉरमेंस पर चार चांद लगाए थे। फिल्म में बेहतरीन रोल निभाने के लिए हुमा ने 15 - 20 किलो तक का वजन बढ़ाया था। अपने बढ़ते वजन को लेकर हुमा कुरैशी काफी चर्चा में बनी रही थीं। डबल एक्सेल में हुमा के साथ सोनाक्षी सिन्हा मुख्य किरदार में नजर आई थी।

    लीला

    साल 2019 में आई नेटफ्लिक्स सीरीज लीला में हुमा कुरैशी काफी खुबसुरत लग रहीं थी। सीरीज में एक्ट्रेस ने बेहद शानदार अभिनय किया था। वेब सीरीज में हुमा में 'शालिनी' का किरदार निभाया था। आज भी लोगों को हुमा की वेब सीरीज को देखना पसंद है।

    महारानी

    वेब सीरीज महारानी में हुमा कुरैशी ने भोली-भाली 'रानी भारती' का किरदार निभाया था। साधारण महिला के बाद सीएम का किरदार निभाकर हुमा ने हर किसी को हैरान कर दिया था। एक्ट्रेस की यह वेब सीरीज दर्शकों पर अपनी शानदार छाप छोड़ चुकी है। अब तक इस वेब सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं।

    तरला दलाल

    जी 5 पर रिलीज हो चुकी फिल्म 'तरला दलाल' सेलिब्रिटी शेफ और फूड राइटर तरला दलाल की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में हुमा ने निभाया तरला दलाल का किरदार। फिल्म को उनके चाहने वालों ने खूब पसंद किया है। बता दें सेलिब्रिटी शेफ तरला दलाल ने काफी कुकिंग पर किताबें लिखी हैं।