मराठी-हिंदी भाषा विवाद में Renuka Shahane की एंट्री, बोलीं- लोगों को थप्पड़ मार देना...
मौजूदा समय में महाराष्ट्र में मराठी और हिंदी भाषा को लेकर विवाद (Marathi-Hindi Langauge Controversy) देखने को मिल रहा है। इस मामले को लेकर तमाम फिल्मी सितारे भी अलग-अलग तरीके से अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। इस बीच अब हम आपके हैं कौन एक्ट्रेस रेणुका शहाने ने अब अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत के फिल्म कलाकार अपनी मूवीज के अलावा अन्य वजहों को लेकर भी चर्चा का विषय बने रहते हैं। कई बार मसले उनके कॉन्टेक्स से बाहर रहते हैं, फिर भी उनकी प्रतिक्रियाएं सामने आती हैं। ऐसा ही हाल फिलहाल मराठी और हिंदी भाषा विवाद को लेकर बना हुआ है।
महाराष्ट्र में ये मामला काफी गर्माया हुआ है और इस पर तमाम सेलेब्स अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। अब इस मुद्दे को लेकर सलमान खान की फिल्म हम आपके हैं कौन से फैंस के दिलों में जगह बनाने वालीं एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने खुलकर बात की है।
मराठी भाषा विवाद को लेकर बोलीं रेणुका शहाणे
रेणुका शहाणे मूल रूप से मराठी हैं और वहां के कल्चर को फॉलो करती हुई नजर आती हैं। हाल ही में पूजा चौधरी के पॉडकास्ट में उन्होंने हिंदी-मराठी भाषा विवाद को लेकर खुलकर चर्चा की है। उन्होंने कहा है- किसी स्थान पर लंबे समय से रहने से वहां का रहन-सहन और भाषा की समझ इंसान को आ जाती है। उनकी तरफ से वहां के कल्चर का सम्मान करना बनता है।
यह भी पढ़ें- मराठी-हिंदी विवाद को लेकर R Madhavan की दो टूक राय, बोले- मैं तमिल भी बोलता हूं और...
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
बेशक आपको वहां की भाषा बोलनी नहीं आती है, लेकिन उसके प्रति सम्मान जरूरी बन जाता है। लेकिन इसके लिए तरीका थोड़ा अलग होना चाहिए। लोगों को थप्पड़ मार देना और उनपर मराठी बोलने को लेकर दवाब डालना, कोई ही तरीका नहीं है। मुझे हिंसा पसंद नहीं है और इससे मेरे हिसाब से कोई फायदा नहीं होने वाला।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
इस तरह से रेणुका शहाणे मराठी और हिंदी भाषा के विवाद को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। इससे पहले उनके पति और एक्टर आशुतोष राणा ने भी इस मामले में अपनी राय रखते हुए कहा था कि भाषा को संवाद का विषय है न कि विवाद का। बता दें कि आखिरी बार रेणुका को बतौर एक्ट्रेस ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज दुपहिया में अहम भूमिका अदा करते हुए देखा गया।
इन सेलेब्स ने भी रखी अपनी राय
मराठी और हिंदी भाषा कंट्रोवर्शी को लेकर अपना रिएक्शन रखने वाली रेणुका शहाणे पहली सेलेब्स नहीं हैं। उनसे पहले सुपरस्टार अजय देवगन, आर माधवन और गायक उदित नारायण ने भी इस मामले को लेकर अलग-अलग तरह के बयान दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।