मराठी-हिंदी विवाद को लेकर R Madhavan की दो टूक राय, बोले- मैं तमिल भी बोलता हूं और...
भाषाओं को लेकर लंबे समय से काफी विवाद देखने को मिले हैं। मौजूदा समय में महाराष्ट्र में हिंदी और मराठी को लेकर मुद्दा गर्माया हुआ है। इस मामले को लेकर अब एक्टर आर माधवन ने खुलकर बात की है और अपनी दो टूक राय रखी है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में इन दिनों भाषा विवाद को लेकर चिंगारी भड़की हुई है। जिसमें हिंदी और मराठी भाषा को लेकर मामला गर्माया हुआ है। महाराष्ट्र में रहना है तो मराठी बोलना पड़ेगा जैसा नारा गंभीर मुद्दा बना हुआ है। इस मामले को लेकर तमाम अलग-अलग राय रख रहे हैं, कोई लोक भाषा के समर्थन में तो कोई इसका विरोध कर रहा है।
अब इस मामले पर सिनेमा जगत के लोकप्रिय अभिनेता आर माधवन ने खुलकर बात की है और अपनी राय रखी है। आइए जानते हैं कि माधवन ने किया कहा है।
मराठी और हिंदी भाषा विवाद पर बोले माधवन
मौजूद समय में आर माधवन अपनी ओटीटी फिल्म आप जैसा कोई को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जिसे हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया है। इस मूवी को प्रमोशन के दौरान माधवन से मराठी और हिंदी भाषा विवाद को लेकर सवाल पूछा गया। समाचार एजेंसी आईएएनएस को दिए ताजा इंटरव्यू में उन्होंने कहा है-
यह भी पढ़ें- Dhurandhar First Look: 'धुरंधर' का धुआंधार फर्स्ट लुक आउट, रोंगटे खड़े कर देगा Ranveer Singh का घातक अंदाज
देखिए मुझे आज तक कभी भी किसी भी भाषा कोई दिक्कत नहीं हुई है। मैं तमिल बोलता हूं और हिंदी भी बोलता है। इतना ही नहीं महाराष्ट्र के कोल्हापुर में मैंने पढ़ाई की है तो मुझे मराठी भी अच्छे से बोलना आता है। साफतौर पर कहूं तो मुझे भाषा को लेकर कोई परेशान कभी नहीं हुई।
इस तरह से मराठी और हिंदी भाषा विवाद को लेकर आर माधवन ने फिफ्टी-फिफ्टी तरीके से बयान दिया है और उन्होंने किसी एक भाषा को लेकर सपोर्ट नहीं किया है। बता दें कि इससे पहले भी कई मामले पर माधवन अपनी बेबाक राय रखते हुए पाए गए हैं। आर माधवन से पहले अजय देवगन और सिंगर उदित नारायण इस मामले को लेकर खुलकर अपनी राय रख चुके हैं। मालूम हो कि नारायण ने मराठी के समर्थन में अपनी राय रखी थी।
आर माधवन की अपकमिंग मूवीज
इन दिनों अपनी रोमांटिक मूवी आप जैसा कोई को लेकर आर माधवन काफी वाहवाही बटोर रहे हैं। गौर किया जाए उनकी अपकमिंग मूवीज की तरफ तो उनमें दो बड़ी फिल्मों के नाम शामिल हैं। जिनमें से एक रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर है, जिसे 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। जबकि दूसरी शैतान 2 है, जिसकी रिलीज डेट आना अभी बाकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।