Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hrithik Roshan की वॉर 2 की शूटिंग हुई पूरी! ऋतिक रोशन ने घर पर रखा स्पेशल डिनर

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 09:11 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने फिल्म वॉर 2 की शूटिंग 149 दिनों में पूरी कर ली है। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जूनियर एनटीआर भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में एक्शन सीक्वेंस और दो गाने शामिल हैं। अब मेकर्स फिल्म के प्रमोशन के आखिरी चरण में हैं और जल्द ही ट्रेलर और गाने रिलीज किए जाएंगे।

    Hero Image
    वॉर 2 फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋतिक रोशन बेहतरीन डांस और एक्शन सीन्स के लिए जाने जाते हैं। एक्टिंग के मामले में अक्सर उनकी फिल्मों के अलग-अलग किरदारों को याद किया जाता है। सिनेमा लवर्स ओटीटी पर अक्सर एक्टर की पुरानी फिल्मों को देखना पसंद करते हैं। इन दिनों वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच उनकी फिल्म वॉर 2 की शूटिंग से जुड़ा बड़ा अपडेट आया है, जिसके बाद आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिंकविला की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन ने 149 दिनों के बिजी शूटिंग शेड्यूल के बाद फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। इसमें उनके साथ जूनियर एनटीआर भी लीड रोल में हैं। अयान मुखर्जी की निर्देशित फिल्म वॉर 2 का इंतजार हर कोई बेसब्री से कर रहा है। अब फिल्म की शूटिंग पूरी होने के अपडेट ने हर किसी को एक्साइटेड कर दिया है।

    149 दिनों में पूरी हुई वॉर 2 की शूटिंग 

    फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने जानकारी दी कि 149 दिनों की शूटिंग में फिल्म के एक्शन सीक्वेंस, 2 गाने और कई नाटकीय पलों की शूटिंग की गई है। इसके जरिए यश राज फिल्म्स ने स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म को और मजबूत करने की कोशिश की है। यही कारण है कि यह ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म बनी हुई है।

    यह भी पढ़ें- Kiara Advani के बिकिनी सीन को देखकर थिएटर में क्रेजी हो गए फैंस, वीडियो हुआ वायरल

    वॉर 2 के बारे में बता दें कि मेकर्स फिलहाल प्रमोशन के आखिरी चरण में हैं और अगले 37 दिनों के अंदर ही फिल्म के दो बेहतरीन गाने रिलीज हो सकते हैं। फिर इसके बाद मूवी के ट्रेलर को लॉन्च किया जाएगा। सूत्र ने यह भी बताया कि फिल्म के ट्रेलर और गानों की रिलीज को लेकर टीम तैयारी कर रही है। उन्होंने आगे बताया कि अयान मुखर्जी अगले 20 दिनों में VFX और बैकग्राउंड स्कोर के साथ वॉर 2 का फाइनल कट लॉक कर देंगे।

    ऋतिक रोशन ने अयान और एनटीआर को डिनर पर बुलाया

    इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद ऋतिक रोशन ने अयान मुखर्जी और जूनियर एनटीआर को उनके परिवार के साथ-साथ यश राज फिल्म्स की टीम को भी डिनर पर बुलाया है। सूत्र ने इस बारे में बताया कि ऋतिक के लिए वॉर फिल्म एक फ्रेंचाइजी से बढ़कर है।

    यह भी पढ़ें- War 2 से कियारा आडवाणी का फर्स्ट लुक आया सामने, स्पाई एजेंट के स्टनिंग अवतार से लगाई आग