Hrithik Roshan करते थे सेट पर गलतियां, रजनीकांत पर फूटता था ठीकरा; पढ़ें मजेदार किस्सा
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) फिल्मी करियर में दिग्गज कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं। फिल्मों में बेहतरीन डांस और एक्टिंग के लिए वह जाने जाते हैं। सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की एक मूवी में उन्होंने काम किया है। इससे जुड़ा एक रोचक किस्सा अब एक्टर ने खुद द रोशंस डॉक्यूमेंट्री (The Roshans Documentary) के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सुनाया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के लिए लगातार चर्चा में रहते हैं। बीते दिन रोशन फैमिली के इतिहास पर आधारित डॉक्यूमेंट्री सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया। इसमें उनके परिवार से जुड़े कई रोचक किस्सों का खुलासा हुआ। नागरथ से रोशन बनने के सफर को लेकर अभिनेता बात करते हुए नजर आए। इस बीच ट्रेलर लॉन्च इवेंट से उनका एक बयान सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, ऋतिक ने सुपरस्टार रजनीकांत के बारे में बात की है।
बचपन की यादें सभी के लिए यादगार होती हैं। नादानी में अक्सर बच्चे कुछ गलतियां कर देते हैं, लेकिन माता-पिता उन्हें माफ कर देते हैं। ऋतिक का नाम उन सितारों की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने बतौर चाइल्ड एक्टर काम किया है। रजनीकांत की फिल्म भगवान दादा में उन्होंने काम किया था। द रोशंस डॉक्यूमेंट्री के ट्रेलर (The Roshans Documentary Trailer) लॉन्च पर फिल्म से उनकी एक तस्वीर दिखाई गई। इसके बाद अभिनेता ने दिग्गज एक्टर रजनीकांत के साथ काम करने के अनुभव पर बात की।
रजनीकांत के साथ फिर से काम करना चाहते हैं ऋतिक
रजनीकांत की फिल्म भगवान दादा में काम करने के दौरान ऋतिक रोशन की उम्र महज 10 साल थी। इससे जुड़ा एक रोचक किस्सा उन्होंने बताया है। ऋतिक का कहना है कि उस समय वह छोटे और नादान थे, जिसकी वजह से उन्हें अंदाजा नहीं था कि वह इतने बड़े स्टार के साथ काम कर रहे हैं। ऋतिक ने रजनीकांत को 'रजनी अंकल' कहकर बुलाने पर उनकी प्रतिक्रिया की भी तारीफ की।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- The Roshans Trailer: नागरथ से रोशन बनने का सफर दिखाएगी डॉक्यूमेंट्री, ट्रेलर हुआ जारी
ऋतिक रोशन ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान रजनीकांत के साथ फिर से काम करने की इच्छा जाहिर की है। उनका कहना है कि वह इस अनुभव को अलग तरीके से लेना चाहते हैं।
ऋतिक की गलतियों का जिम्मा उठाते थे रजनीकांत
भगवान दादा फिल्म के सेट पर रजनीकांत के साथ काम करने का अनुभव भी ऋतिक ने शेयर किया। उन्होंने कहा, रजनी सर शूटिंग के दौरान हुई मेरी तमाम गलतियों का दोष अपने ऊपर ले लेते थे, ताकि मुझे कोई भी कुछ न कह पाए।
Photo Credit- Instagram
द रोशंस डॉक्यूमेंट्री इस दिन होगी रिलीज
रोशन परिवार की तीन पीढ़ियों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसमें ऋतिक के साथ उनके पिता और दादा की कहानी भी दिखाई जाएगी। ट्रेलर को देखने के बाद दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि यह 17 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।