Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    डेब्यू से पहले एक साल तक परेशान थे Hrithik Roshan, सलमान खान को क्यों मिलाया था फोन?

    Updated: Wed, 28 Aug 2024 03:52 PM (IST)

    बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन को बॉलीवुड में 24 साल हो चुके हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत राकेश रोशन की फिल्म कहो ना प्यार है से की थी। पहली ही ...और पढ़ें

    ऋतिक रोशन ने परेशान होकर सलमान को मिलाया था फोन/ फोटो- X Account

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋतिक रोशन का डांस हो या उनका अभिनय, एक्टर की एक झलक ही फैंस को दीवाना बनाने के लिए काफी है। साल 2000 में उन्होंने अपने पिता के राकेश रोशन के निर्देशन में बनी फिल्म 'कहो ना प्यार है' से बॉलीवुड में कदम रखा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म में उनके साथ अमीषा पटेल मुख्य भूमिका में नजर आई थी। अपनी पहली फिल्म में ऋतिक ने अपने लुक-डांस और एक्टिंग से ही हर किसी को दीवाना बना दिया था।

    26 साल की उम्र में रोमांटिक ड्रामा फिल्म से अपना करियर शुरू करने वाले ऋतिक रोशन अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले काफी परेशान थे, जिसके बाद उन्होंने सलमान खान का दरवाजा खटखटाया था और वहीं पर जाकर उन्हें उनकी समस्या का समाधान मिला था। क्या है ये पूरा किस्सा चलिए जानते हैं।

    ऋतिक रोशन साल भर क्यों रहे परेशान?

    हर एक्टर की ख्वाहिश होती है जब वह 70mm की स्क्रीन पर अपना डेब्यू करे, तो वह डैशिंग लगने के साथ-साथ एकदम फिट भी दिखे। कुछ ऐसी ही चाहत ऋतिक रोशन की भी थी। बीबीसी को दिए एक पुराने इंटरव्यू में ऋतिक रोशन ने बताया था कि कहो ना प्यार है के लिए उन्होंने मेडिटेट किया, सिंगिंग और एक्टिंग क्लास ली, ताकि वह रोहित और राज दोनों ही लुक में परफेक्ट दिखे।

    यह भी पढ़ें: 'मुझसे ज्यादा एक्सपीरियंस चाहिए था', क्यों अमीषा पटेल की वजह से Emraan Hashmi हुए थे हर्ट?

    हालांकि, ऋतिक रोशन इसी के साथ ये भी चाहते थे कि रोहित और राज का लुक भी बिल्कुल अलग हो। एक्टर ने कहा, "मुझे पता है फिजिकल रूप से अच्छा दिखना बेहद जरूरी है, खासकर उस फिल्म में जिसमें मेरा डबल रोल है। पहले पार्ट में मैं रोहित बना था और सेकंड हाफ में राज। मैंने सोचा कि अगर मेरे दोनों कैरेक्टर के लुक अलग-अलग लगे तो ये अच्छा होगा। इसलिए, मैंने एक साल तक ट्रेनिंग की, लेकिन कोई रिजल्ट नहीं दिखा"।

    क्यों ऋतिक रोशन को पड़ी थी सलमान की जरुरत?

    ऋतिक रोशन ने बताया कि इसके बाद उन्होंने सीधा बॉडी बिल्डिंग की टिप्स लेने के लिए सलमान खान को फोन मिला दिया था। उन्होंने कहा,

    "मैं जो कर सकता था, मैंने किया। उस समय मैंने सबसे बड़े स्टार सलमान खान (Salman Khan) तक को फोन मिला दिया था, जो मुझे इतनी अच्छी तरह से जानते भी नहीं थे। मैंने उस वक्त खुद से बस एक ही सवाल पूछा कि बॉडी के मामले में सबसे बेस्ट कौन है और खुद से मुझे यही जवाब मिला सलमान खान। मैंने उनसे पूछा कि वह बॉडी बिल्डिंग के लिए क्या करते हैं"।

    आपको बता दें कि ऋतिक रोशन की पहली ही फिल्म ने उन्हें स्टार बना दिया था। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर तो अच्छा खासा बिजनेस किया ही था, लेकिन इसके गाने भी काफी हिट हुए थे।

    यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan को इस फिल्म की रिलीज के बाद 30 हजार लड़कियों ने भेजा था शादी का प्रस्ताव