Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्मों और टीवी में कैसे शूट होता है Holi का सीन? रंगीन माहौल बनाने में एक्टर-डायरेक्टर के छूट जाते हैं पसीने

    Updated: Mon, 25 Mar 2024 09:28 PM (IST)

    Holi 2024 का समय है और हर जगह रिपीट पर होली के फिल्मी गाने बजाए जा रहे हैं। हर ओर रंग बरसे से लेकर बलम पिचकारी तक बॉलीवुड के फिल्मी होली सोन्ग बज रहे हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर फिल्मों या फिर टीवी सीरियल्स में होली के सीन्स को कैसे शूट किया जाता है।

    Hero Image
    होली के सीन शूट होने में छूट जाते हैं डायरेक्टर के पसीने। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Holi 2024: रंग से रंग लगाना, होली खेले रघुवीरा, बलम पिचकारी और लेट्स प्ले होली जैसे गाने....होली के त्योहार का समां और भी हसीन बना देते हैं। यूं कहा जाए कि इन गानों के बिना रंगों के ये त्योहार फीका है तो गलत नहीं होगा। फिल्मों में होली वाले गाने सुनने में जितना मजा आता है, देखने में भी उतनी ही एक्साइटमेंट होती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगर क्या आपको पता है कि फिल्मों में 4-5 मिनट वाले होली के ये गाने कैसे शूट होते हैं? आपको जानकर हैरानी होगी कि इन गानों को शूट करने में सिर्फ एक्टर्स या डायरेक्टर ही नहीं, बल्कि टीम के हर एक शख्स के पसीने छूट जाते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि इनकी शूटिंग आखिर कैसे होती है?

    पांच मिनट के सीन के लिए कई दिनों तक होती है शूटिंग

    होली का सीन शूट करना जरा भी आसान नहीं होता है। एक-एक चीज का ध्यान रखना पड़ता है। यूं तो आपको स्क्रीन पर सिर्फ पांच मिनट का धमाकेदार गाना देखने और सुनने को मिलता है, लेकिन इसे शूट होने में कई दिन बीत जाते हैं। आमतौर पर एक सीन की शूटिंग एक दिन में कम्प्लीट हो जाती है, लेकिन होली के सीन के लिए कई दिन लग जाते हैं, क्योंकि शूट सिर्फ दिन में ही होते हैं।

    होली के सीन के लिए 'डे लाइट' की जरूरत होती है। ऐसे में टीम को अर्ली मॉर्निंग सेटअप तैयार करना पड़ता है और शूट सुबह 7 से शाम 6 बजे तक ही हो पाता है। 

    कई दिनों तक पहनने पड़ते हैं एक ही कपड़े

    मुश्किल सिर्फ डायरेक्टर या टीम को नहीं होती है, बल्कि कलाकारों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। आमतौर पर फिल्मों या फिर टीवी में जब भी कोई शूट होता है तो कलाकारों के कॉस्ट्यूम को लॉन्ड्री में भेज दिया जाता है। ताकि अगले दिन अगर जरूरत पड़े तो वही कपड़े पहने जा सकें, लेकिन होली के सीन के समय कलाकारों को वही कॉस्ट्यूम तीन-चार दिन पहनने पड़ते हैं।

    यह भी पढ़ें- Holi Songs: आजादी से पहले होली पर बना फर्स्ट सॉन्ग, 'मदर इंडिया' निर्देशक ने शुरू किया था रंगीन गीतों का ट्रेंड

    शूट में झेलनी पड़ती है परेशानी

    यही नहीं, शूट के समय क्रिएटिव टीम की भूमिका भी बढ़ जाती है। उनका काम होता है कि जितने दिन भी होली सीन की शूटिंग हो, उसमें जरा भी कमी न छूटे। डांस के दौरान 'ओके' शॉट में सब कुछ वैसा ही होना चाहिए, जैसे पहले था। इसलिए वे एक-एक चीज का ध्यान रखते हैं ताकि अगले दिन शूट करने में कोई चीज मिस न हो। जैसे एक्टर या एक्ट्रेस का लुक हर शूट के समय एक जैसा ही होना चाहिए। इस बात से आप समझ गए होंगे कि कैसे एक पांच मिनट के गाने और एक घंटे के महासंगम एपिसोड के लिए कितनी मुश्किल झेलनी पड़ती है।

    यह भी पढ़ें- Holi 2024: 'चिंता किस बात की' से 'राम पहुना संग होली', इस होली प्लेलिस्ट में शामिल करें ये नॉन फिल्मी सॉन्ग