Housefull 5 X Review: फर्स्ट डे-फर्स्ट शो... 'हाउसफुल 5' थिएटर्स में पास या फेल? दर्शकों ने दिया अपना रिव्यू
Housefull 5 X Review अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 आज सिनेमाघरों में पहुंच गई है। शानदार कलाकारों के साथ हंसी का डोज लेकर क्रूज पर बवाल मचने वाला ट्रेलर देख पहले से दर्शकों के बीच काफी उत्साह था। अब जानते हैं कि फिल्म देखने के बाद दर्शकों का कैसा रिएक्शन है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साजिद नाडियाडवाला की हिट फ्रेंचाइजी हाउसफुल की पांचवीं कड़ी आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 6 साल से दर्शक हाउसफुल 5 (Housefull 5) का इंतजार कर रहे थे। अब जब मूवी रिलीज हो गई है, तो चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म देखकर दर्शक क्या कह रहे हैं।
हाउसफुल 5 की अनाउंसमेंट जून 2023 में की गई थी। पिछले साल दिसंबर महीने में इसे रिलीज किया जाना था लेकिन किसी कारण मूवी को पोस्टपोन करना पड़ा। अब 6 जून को तरुण मनसुखानी निर्देशित मूवी सिनेमाघरों में आई और पहले शो से ही पता चल गया कि दर्शकों की उम्मीद पर यह खरी उतर पाई या नहीं।
सिर्फ हाइप में रह गई हाउसफुल 5?
हाउसफुल 5 बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग को देख लग रहा था कि मूवी सुपरहिट जाएगी। मगर एक यूजर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दावा किया है कि पहले शो के लिए अभी तक सिर्फ वही थिएटर पहुंचा है।
Housefull 5 Morning Show....Pura Theatre Maine Book Kar Liya hai 1 ticket Se 🤣🤣#Housefull5A #Housefull5Review #Housefull5 pic.twitter.com/YOkaN7rzIi
— Bipin Singh (@bipinsinghreal) June 6, 2025
यूजर ने एक वीडियो में कहा कि 8 बजे से पहला शो है लेकिन अभी तक (15 मिनट पहले तक) थिएटर में सिर्फ वही है। जबकि एडवांस बुकिंग शानदार थी और हाइप इतनी थी जैसे फिल्म पहले शो में ही हाउसफुल होगी।
यह भी पढ़ें- Housefull 5 में Jackie Shroff का ये डायलॉग नहीं था सक्रिप्ट का हिस्सा, डायरेक्टर ने किया खुलासा
बंपर होगी हाउसफुल 5 की कमाई?
एक यूजर ने एक्स हैंडल पर लिखा कि मॉर्निंग शो सिंगल स्क्रीन पर रिलीज हुआ और इसने धमाल मचा दिया। बकौल यूजर, "हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने के लिए तैयार है। धमाकेदार शुरुआत। सिंगल स्क्रीन पर धमाल मचा हुआ है। शाम से मल्टीप्लेक्स भी इस जश्न में शामिल हो जाएंगे। बंपर ओपनिंग के लिए तैयार।"
#Housefull5 is all set to create history at box office. MASS RAMPAGE ON. Single screens are on fire. Multiplexes will join the party from evening.
All set to take bumper opening
— Ashish Payal (@AshishPaya41303) June 6, 2025
अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग शानदार
एक ने यूजर ने कहा कि यह हाउसफुल 5 डे है। मास कमबैक लोड हो रहा है। एक ने कहा, "हाउसफुल 5 एक मजेदार फिल्म है। अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग कमाल की है, उन्होंने अपने एक्सप्रेशन से हर सीन को अपनी ओर आकर्षित किया है। पूरी कास्ट ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है, जिसमें शानदार केमिस्ट्री और हंसी के पल हैं। बेहतरीन गाने आकर्षक और जीवंत हैं, जो फिल्म के हाई-ऑक्टेन वाइब से पूरी तरह मेल खाते हैं।"
#Housefull5 is a hilarious joyride! #Akshay's comic timing is gold, stealing every scene wth his expression. Entire cast delivers great performances, wth crackling chemistry n lol moments. The ultimate songs are catchy n vibrant, perfectly matching the film’s high-octane vibe. pic.twitter.com/4MEfrt60HY
— 𝐑 🕊️ዪ° (@AdrRishi) June 5, 2025
यह भी पढ़ें- Housefull 5 Collection Day 1 Prediction: हाउसफुल 5 करेगी धांसू कमाई! क्या बनेगी अक्षय कुमार की सबसे बड़ी ओपनर?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।