Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Housefull 5 X Review: फर्स्ट डे-फर्स्ट शो... 'हाउसफुल 5' थिएटर्स में पास या फेल? दर्शकों ने दिया अपना रिव्यू

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 09:25 AM (IST)

    Housefull 5 X Review अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 आज सिनेमाघरों में पहुंच गई है। शानदार कलाकारों के साथ हंसी का डोज लेकर क्रूज पर बवाल मचने वाला ट्रेलर देख पहले से दर्शकों के बीच काफी उत्साह था। अब जानते हैं कि फिल्म देखने के बाद दर्शकों का कैसा रिएक्शन है।

    Hero Image
    हाउसफुल 5 का ट्विटर रिव्यू। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साजिद नाडियाडवाला की हिट फ्रेंचाइजी हाउसफुल की पांचवीं कड़ी आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 6 साल से दर्शक हाउसफुल 5 (Housefull 5) का इंतजार कर रहे थे। अब जब मूवी रिलीज हो गई है, तो चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म देखकर दर्शक क्या कह रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाउसफुल 5 की अनाउंसमेंट जून 2023 में की गई थी। पिछले साल दिसंबर महीने में इसे रिलीज किया जाना था लेकिन किसी कारण मूवी को पोस्टपोन करना पड़ा। अब 6 जून को तरुण मनसुखानी निर्देशित मूवी सिनेमाघरों में आई और पहले शो से ही पता चल गया कि दर्शकों की उम्मीद पर यह खरी उतर पाई या नहीं।

    सिर्फ हाइप में रह गई हाउसफुल 5?

    हाउसफुल 5 बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग को देख लग रहा था कि मूवी सुपरहिट जाएगी। मगर एक यूजर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दावा किया है कि पहले शो के लिए अभी तक सिर्फ वही थिएटर पहुंचा है।

    यूजर ने एक वीडियो में कहा कि 8 बजे से पहला शो है लेकिन अभी तक (15 मिनट पहले तक) थिएटर में सिर्फ वही है। जबकि एडवांस बुकिंग शानदार थी और हाइप इतनी थी जैसे फिल्म पहले शो में ही हाउसफुल होगी।

    यह भी पढ़ें- Housefull 5 में Jackie Shroff का ये डायलॉग नहीं था सक्रिप्ट का हिस्सा, डायरेक्टर ने किया खुलासा

    बंपर होगी हाउसफुल 5 की कमाई?

    एक यूजर ने एक्स हैंडल पर लिखा कि मॉर्निंग शो सिंगल स्क्रीन पर रिलीज हुआ और इसने धमाल मचा दिया। बकौल यूजर, "हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने के लिए तैयार है। धमाकेदार शुरुआत। सिंगल स्क्रीन पर धमाल मचा हुआ है। शाम से मल्टीप्लेक्स भी इस जश्न में शामिल हो जाएंगे। बंपर ओपनिंग के लिए तैयार।"

    अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग शानदार

    एक ने यूजर ने कहा कि यह हाउसफुल 5 डे है। मास कमबैक लोड हो रहा है। एक ने कहा, "हाउसफुल 5 एक मजेदार फिल्म है। अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग कमाल की है, उन्होंने अपने एक्सप्रेशन से हर सीन को अपनी ओर आकर्षित किया है। पूरी कास्ट ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है, जिसमें शानदार केमिस्ट्री और हंसी के पल हैं। बेहतरीन गाने आकर्षक और जीवंत हैं, जो फिल्म के हाई-ऑक्टेन वाइब से पूरी तरह मेल खाते हैं।"

    यह भी पढ़ें- Housefull 5 Collection Day 1 Prediction: हाउसफुल 5 करेगी धांसू कमाई! क्या बनेगी अक्षय कुमार की सबसे बड़ी ओपनर?