Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Housefull 5 Collection Day 1 Prediction: हाउसफुल 5 करेगी धांसू कमाई! क्या बनेगी अक्षय कुमार की सबसे बड़ी ओपनर?

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 09:32 PM (IST)

    साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल 5 रिलीज के लिए तैयार है। 6 जून को फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी चर्चा चल रही है। हाउसफुल 4 के बाद अब इसके पांचवें पार्ट की कहानी बिल्कुल अलग होगी और बड़ा ट्विस्ट एक हत्या के बाद आएगा। आइए जानते हैं कि फिल्म ओपनिंग डे (Housefull 5 Collection) पर कितनी कमाई कर पाती है।

    Hero Image
    हाउसफुल 5 के ओपनिंग डे का कलेक्शन (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साजिद नाडियाडवाला पॉपुलर फिल्म फ्रेंचाइजी हाउसफुल की पांचवीं किस्त के साथ सिनेमाघरों को हिलाने की तैयारी कर चुके हैं। अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म 6 जून यानी शुक्रवार को रिलीज होगी। फिल्म के ट्रेलर से लेकर गानों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। थिएटर्स में फिल्म एक बड़े ट्विस्ट के साथ दस्तक देगी, जिसकी चर्चा भी सिनेमा लवर्स के बीच खूब चल रही है। आज बात कर रहे हैं कि पहले दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ कमा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाउसफुल 5 के ट्रेलर रिलीज इवेंट में खुलासा किया गया कि फिल्म को सिनेमाघरों में बड़े ट्विस्ट का साथ उतारा जाएगा। इसका मतलब है कि मेकर्स ने फिल्म के दो क्लाइमेक्स तैयार किए हैं और सिनेमाघरों में हाउसफुल 5ए और हाउसफुल 5बी को रिलीज किया जाएगा। दोनों फिल्में शुरुआत में बिल्कुल एक जैसी होगी, लेकिन आखिरी के 20 मिनट और दोनों के कातिल बिल्कुल अलग-अलग होंगे।

    ओपनिंग डे के लिए एडवांस बुकिंग कलेक्शन

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, हाउसफुल 5 का बज जरूर सिनेमा लवर्स के बीच देखने को मिल रहा है। खासकर फिल्म के अलग-अलग क्लाइमेक्स के कारण लोग इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म ने 5.58 करोड़ की ग्रॉस एडवांस बुकिंग में कमाई कर ली है। ये फिल्मों के दोनों पार्ट को मिलाकर है। एडवांस बुकिंग में फिल्म थोड़ी सुस्त जरूर है, लेकिन संभावना है कि टिकट खिड़की पर फिल्म को दर्शकों की कमी का सामना नहीं करना पड़े।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Housefull 5 में Jackie Shroff का ये डायलॉग नहीं था सक्रिप्ट का हिस्सा, डायरेक्टर ने किया खुलासा

    पहले दिन की कमाई का अनुमान

    बॉक्स ऑफिस पर हाउसफुल 5 अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। इसका अंदाजा फिल्म के प्रमोशन से लेकर भी लगाया जा सकता है। वैसे तो माना जा रहा था कि फिल्म को कम से कम 30 करोड़ के करीब ओपनिंग मिलनी चाहिए, लेकिन फिलहाल लग नहीं रहा कि मूवी इतने करोड़ कमा पाएगी।

    Photo Credit- IMDb

    हाउसफुल 5 के ओपनिंग डे कलेक्श की बात करें, तो फिल्म 19 से 20 करोड़ की कमाई कर सकती है। हालांकि, सही आंकड़े की जानकारी कल फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्श देखने के बाद मिलेगी। फिलहाल ज्यादातर रिपोर्ट्स में भी फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्श की क संभावना 20 करोड़ के करीब बताई जा रही है।

    ये भी पढ़ें- फैंस का Housefull 5A और Housefull 5B को लेकर बढ़ रहा कन्फ्यूजन, जानिए क्या है दोनों में अंतर; कैसे देखें फिल्म?