Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Housefull 5: अक्षय कुमार के गले पड़ेगी आफत, 'लाल परी' से हाउसफुल होगा सिनेमाघर, पहले गाने की झलक आई सामने

    Updated: Fri, 02 May 2025 06:04 PM (IST)

    Housefull 5 First Song साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शुमार कॉमेडी ड्रामा हाउसफुल 5 जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था और अब पहले गाने का टीजर भी आ गया है। इस गाने की पहली झलक ने ही दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। जानिए फिल्म के गाने के बारे में।

    Hero Image
    अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 के पहले गाने का टीजर हुआ रिलीज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Housefull 5 First Song Laal Pari Teaser OUT: स्काई फोर्स और केसरी चैप्टर 2 से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले अक्षय कुमार एक बार फिर कॉमेडी में तड़का लगाने वाले हैं। साजिद नाडियाडवाला की हिट फ्रेंचाइजी हाउसफुल की पांचवीं फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साजिद नाडियाडवाला ने हाउसफुल मूवी फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2010 में की थी। अर्जुन रामपाल, रितेश देशमुख और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ने इतनी जबरदस्त कामयाबी हासिल की कि इसके अभी तक चार पार्ट आ चुके हैं। अब पांचवें का इंतजार पिछले 6 सालों से किया जा रहा है।

    हाउसफुल 5 का पहला गाना

    तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बन रही फिल्म हाउसफुल 5 भी जल्द ही बड़े पर्दे पर कॉमेडी का तड़का लगाने वाली है। पहली झलक तो हाल ही में मिल गई है, अब इसका पहला गाना भी रिलीज होने वाला है। आज यानी 2 मई को हाउसफुल 5 के पहले गाने लाल परी (Laal Pari Song) का टीजर रिलीज किया गया है। 21 सेकंड के गाने में ग्लैमर, सस्पेंस और ड्रामा देखने को मिल रहा है। बैकग्राउंड में किलिंग सीन्स के साथ-साथ सारी हीरोइनों के ग्लैमर ने गाने के टीजर को जबरदस्त बना दिया है।

    यह भी पढ़ें- Housefull 5 Teaser: कॉमेडी के साथ इस बार क्रूज पर खूनी खेल खेलेंगे ये 18 एक्टर, हाउसफुल 5 का 'किलर' टीजर आउट

    इस गाने को यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) ने बनाया है। उन्होंने लिरिक्स के साथ-साथ इसे सिमर कौर के साथ गाया भी है। पूरा गाना कल यानी शनिवार को रिलीज होगा।

    कब रिलीज होगी हाउसफुल 5?

    कॉमेडी से भरी फिल्म हाउसफुल 5 में एक खूनी एंगल भी शामिल किया गया है जो एंटरटेनमेंट का डोज बढ़ा सकती है। फिल्म इसी साल 6 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 

    हाउसफुल 5 की स्टार कास्ट

    हाउसफुल 5 एक मल्टीस्टारर फिल्म होने वाली है जिसमें अक्षय कुमार के साथ-साथ कई और अभिनेता भी नजर आने वाली हैं। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के अलावा मूवी में श्रेयस तलपड़े, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, डीनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितन धीर जैसे सितारे नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें- Housefull 5: 18 एक्टर्स ने एक साथ क्रूज पर मचा दिया हंगामा, हाउसफुल 5 का ये अपडेट जानकर हो जाएंगे खुश