Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Housefull 5: 18 एक्टर्स ने एक साथ क्रूज पर मचा दिया हंगामा, हाउसफुल 5 का ये अपडेट जानकर हो जाएंगे खुश

    सुपरहिट फ्रेंचाइजी हाउसफुल के अब तक चार पार्ट आए हैं और सभी दर्शकों को बेहद भाए हैं। ऐसे में जब मेकर्स ने हाउसफुल 5 की घोषणा की थी तब से ही फैंस के अंदर अक्षय कुमार-रितेश देशमुख स्टारर इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता थी। अब हाउसफुल 5 की शूटिंग को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है और साथ ही स्टारकास्ट की लिस्ट भी खुल गई।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Wed, 27 Nov 2024 01:39 PM (IST)
    Hero Image
    हाउसफुल 5 की शूटिंग पर आया अपडेट/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का समय इस वक्त भले ही उनके फेवर में नहीं है, लेकिन फिर भी खिलाड़ी कुमार के पास एक से बढ़कर एक बड़ी फिल्में हैं। वह स्त्री 2, खेल-खेल में के बाद हाल ही में रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी कॉप यूनिवर्स की फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आए थे। डीसीपी वीर सूर्यवंशी बनकर आए अक्की का रोल मूवी में भले ही छोटा था, लेकिन काफी दमदार था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार अपने करियर में पिछले काफी समय से एक्शन और रियल लाइफ बेस्ड स्टोरीज पर काम कर रहे हैं, लेकिन फैंस उन्हें पर्दे पर अब कॉमेडी करते हुए देखना चाहते हैं। खिलाड़ी कुमार भी अपने फैंस को निराश करना बिल्कुल पसंद नहीं करते।

    वह आने वाले समय में कई कॉमेडी फिल्में लेकर आएंगे, जिसमें एक उनकी सबसे सफल फ्रेंचाइजी हाउसफुल 5 भी है। हाल ही में उनकी फिल्म हाउसफुल 5 को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है, जो आप लोगों के चेहरों पर एक बड़ी सी मुस्कान लाने के लिए काफी है।

    खत्म होने वाली है हाउसफुल 5 की शूटिंग

    'सिंघम अगेन' के बाद अब हाउसफुल 5 के मेकर्स भी अब सफल फ्रेंचाइजी के साथ आ रहे हैं और इसकी स्टारकास्ट पहले से काफी बड़ी हो गई है। इस फिल्म की शूटिंग चार अलग-अलग देशों में हो रही है। अब हाल ही में फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म की पूरी स्टारकास्ट से फैंस को मिलवाया और साथ ही कैप्शन में लिखा, "हमारी सिनेमैटिक जर्नी का हम लास्ट शेड्यूल शूट कर रहे हैं"।

    यह भी पढ़ें: 45 दिन और चार देश, Housefull 5 की शूटिंग का काउंटडाउन शुरू, समंदर बीच मचेगा कॉमेडी का डंका

    कॉमेडी फिल्म की इस बार सिर्फ स्टारकास्ट ही बड़ी नहीं की गई है, बल्कि फिल्म का बजट भी बढ़ा दिया गया है। इस फिल्म की शूटिंग स्पेन, फ्रांस, ब्रिटेन से लेकर एक और देश में एक बड़े क्रूज पर की गई है। ये हाउसफुल 5 का लास्ट शेड्यूल है, जिसके बाद मेकर्स फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क शुरू कर देंगे।

    Photo Credit- Instagram

    हाउसफुल 5 में एक ही फ्रेम में नजर आएंगे 18 स्टार्स

    साजिद खान, फरहाद सामजी के बाद अब सुपरहिट फिल्म 'हाउसफुल-5' की फ्रेंचाइजी की कमान निर्देशक तरुण मनसुखानी संभालने वाले हैं, जो इससे पहले ड्राइव, दोस्ताना जैसी फिल्मों को डायरेक्टर कर चुके हैं।

    Photo Credit- Instagram

    फिल्म में इस बार जैकलीन फर्नाडिज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, सौंदर्या शर्मा और चित्रांगदा सिंह फीमेल लीड के तौर पर नजर आएंगी, वहीं संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, डीनो मोरिया, चंकी पांडे, फरदीन खान, जॉनी लीवर, रंजीत, निकितन धीर, श्रेयस तलपड़े और नाना पाटेकर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। हाउसफुल 5 अगले साल 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: Housefull 5: अक्षय-फरदीन सहित पांचों हीरो को मिल गई उनकी हीरोइन, Bigg Boss की एक्स कंटेस्टेंट की भी लगी लॉटरी