Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    45 दिन और चार देश, Housefull 5 की शूटिंग का काउंटडाउन शुरू, समंदर बीच मचेगा कॉमेडी का डंका

    सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay kumar) की मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) को लेकर आए दिन कोई न कोई बिग अपडेट्स सामने आता रहता है। इस बीच हाउसफुल 5 की शूटिंग को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत नहीं बल्कि चार विदेशी देशों में इस कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही है। आइए मामले को डिटेल्स में जानते हैं।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Thu, 03 Oct 2024 11:08 AM (IST)
    Hero Image
    हाउसफुल 5 की शूटिंग की हुई शुरुआत (Photo Credit-Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लंबे वक्त से कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पांचवी किस्त को लेकर आए दिन खबरें सामने आती रहती हैं। इस वक्त अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर इस मल्टी स्टारर फिल्म की शूटिंग से जुड़ी बड़ी जानकारी मेकर्स की तरफ से दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार अलग-अलग देशो में हाउसफुल 5 की शूटिंग का आरंभ शुरू हो गया है, जोकि 45 दिनों तक चलेगा। आइए इस मूवी से जुड़े इस मामले को डिटेल्स में जानते हैं। 

    शुरू हुई हाउसफुल 5 की शूटिंग

    गुरुवार को हाउसफुल के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने हाउसफुल 5 की शूटिंग को लेकर अपने एक्स अकाउंट पर एक लेटेस्ट ट्वीट किया है। जिसमें मूवी का शूटिंग अपडेट और फुल स्टार कास्ट की तस्वीर शामिल है। उनके मुताबिक-

    ये भी पढ़ें- Housefull 5: अक्षय-फरदीन सहित पांचों हीरो को मिल गई उनकी हीरोइन, Bigg Boss की एक्स कंटेस्टेंट की भी लगी लॉटरी

    आज से हाउसफुल 5 की शूटिंग शुरू हो गई है, एक क्रूज पर समंदर के बीच 45 दिनों तक कॉमेडी की पागलपंती जारी रहेगी। जिसका आगाज लंदन से लेकर फ्रांस, स्पेन और यूके तक रहेगा। निर्देशक तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में आपको एंटरटेनमेंट की पूरी गांरटी मिलेगी। 

    हाउसफुल 5 की फुल स्टार कास्ट 

    साजिद की तरफ से जो फोटो शेयर की गई है, उसमें लगभग हाउसफुल 5 की पूरी स्टार कास्ट नजर आ रही है। जिनमें अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, रितेश देशमुख, श्रेयस तलपड़े, फरदीन खान, चंकी पांडे, सौंदर्य शर्मा, जॉनी लीवर, निकेतन धीर, डीनो मोरिया, नरगिस फाखरी, चित्रांग्धा सिंह, सोनम बाजवा, रंजीत और जॉनी लीवर जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। इसके अलावा संजय दत्त और जैकी श्रॉफ भी हाउसफुल 5 में अहम किरदार में दिखाई देंगे। 

    कब रिलीज होगी हाउसफुल 5

    वैसे तो कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 को इसी साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था। लेकिन बाद में मेकर्स ने इसकी रिलीज को आगे खिसका दिया और अब ये फिल्म 6 जून 2025 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। 

    ये भी पढ़ें- Housefull 5 में हुई 80 के दशक के एक्टर की एंट्री, अक्षय कुमार संग लगाएगा कॉमेडी का तड़का?