Akshay Kumar संग देशभक्ति फिल्म के सवाल पर Suniel Shetty ने दिया ऐसा जवाब, बोले- 'हेराफेरी है तो...'
केसरी वीर के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सुनील शेट्टी ने हेरा फेरी के बारे में अपने विचार साझा करते हुए इसे देशभक्ति से भरी फिल्म बताया। दरअसल ट्रेलर लॉन्च के समय सुनील शेट्टी से पूछा गया था कि क्या वह और अक्षय कुमार देशभक्ति फिल्म लेकर आएंगे। इस पर उन्होंने जवाब दियाहेरा फेरी एक देशभक्ति फिल्म ही तो है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आप और हम में से ज्यादातर लोगों के लिए हेरा-फेरी हमेशा से ही एक बेहतरीन कल्ट कॉमेडी रही है। यह एक ऐसी आईकॉनिक फिल्म है जिसके सेंस ऑफ ह्यूमर की कोई तुलना नहीं है। हालांकि फिल्म के अभिनेता सुनील शेट्टी के लिए ये फिल्म एक कॉमेडी से कहीं बढ़कर है। सुनील शेट्टी ने इसे देशभक्ति फिल्म बताया।
अक्षय कुमार संग फिल्म लाने पर क्या बोले अभिनेता?
केसरी वीर के ट्रेलर लॉन्च पर,सुनील शेट्टी से पूछा गया कि क्या वह और अक्षय कुमार फिर कभी किसी देशभक्ति फिल्म में साथ आएंगे। इस सवाल का उन्होंने जो जवाब दिया उससे हर कोई चौंक गया। सुनील शेट्टी ने कहा हेरा फेरी है ना। इसके बाद इस पर सफाई देते हुए एक्टर बोले।
यह भी पढ़ें: 'हमारा दुश्मन हमेशा...'Suniel Shetty ने 'मैं हूं ना' के नेगेटिव किरदार को बताया सही, केसरी वीर पर क्या बोले अभिनेता
सुनील शेट्टी के जवाब से चौंक गए लोग
सुनील ने कहा, “अरे वो देशभक्ति की फिल्म है… जो देश को खुश रखे… आज के बच्चों की समस्या क्या है कि वो मानसिक रूप से खुश नहीं है… हेरा फेरी आप लोगों के लिए है… ताकि आप मानसिक रूप से खुश रहो… और कहो हमारे देश में जो भी है वो असाधारण है… यह सबसे अच्छा है… हम लोगों को परेशान करते हैं… खिलाते हैं… गरीबी में हंसते भी हैं... और हंसाते भी हैं...अगर बाबू भाई जैसा पार्टनर मिल जाए तो बात ही क्या है।
मैं अक्षय की बात ही नहीं कर रहा - सुनील
सुनील शेट्टी 1990 के दशक के प्रमुख एक्शन स्टार्स में से एक हैं। सुनील की पिछले कई सालों से कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज नहीं हुई है। अब वो केसरी वीर के जरिए वापसी के लिए तैयार हैं। इस इवेंट के दौरान उन्होंने अपने करियर पर खुलकर बात की। जब एक पत्रकार ने पूछा कि अक्षय कुमार लगातार देशभक्ति वाली फिल्में कर रहे हैं और इसे सुनील के पिछले बयान से जोड़ा कि ‘ऐसी फिल्में कौन खरीदेगा’, तो उन्होंने तुरंत स्पष्ट किया, “मैं अक्षय की बात नहीं कर रहा था… मैं मेरी बात कर रहा था… अक्षय तो सुपरस्टार हैं यार… पर मेरी पिछली फिल्में नहीं चलीं…
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।