Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Homebound OTT Release: 'होमबाउंड' बनी ऑस्कर के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री, किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 07:30 AM (IST)

    ईशान खट्टर और विशाल जेठवा की होमबाउंड को ऑस्कर 2026 में सर्वश्रेष्ठ अंतरर्राष्ट्रीय फिल्म के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में चुना गया है। नीरज घायवान इसके निर्माता हैं। यह फिल्म दो दोस्तों की कहानी है जो पुलिस अफसर बनने का सपना देखते हैं। फिल्म का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में हुआ था।

    Hero Image
    किस ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज होगी फिल्म (फोटो-इंस्टा)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ईशान खट्टर और विशाल जेठवा की होमबाउंड को 2026 के अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अंतरर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म कैटेगरी में भारत की ओर से ऑफिशियल एंट्री के लिए चुना गया है। नीरज घायवान इसके निर्माता हैं।

    क्या है होमबाउंड की कहानी?

    करण जौहर और अदार पूनावाला द्वारा निर्मित, होमबाउंड उत्तर भारत के एक छोटे से गांव के दो बचपन के दोस्तों की मार्मिक यात्रा को दर्शाती है, जो पुलिस अधिकारी बनने के अपने साझा सपने देखते हैं। एक ऐसा पेशा जिसके बारे में उनका मानना ​​है कि यह उन्हें आखिरकार वह सम्मान और गरिमा दिलाएगा जिससे उन्हें लंबे समय से वंचित रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टोरंटो में हुआ था फिल्म का प्रीमियर

    फिल्म का प्रीमियर मई 2025 में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में हुआ था। इसे गाला प्रेजेंटेशन में 2025 टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में भी चुना गया था। होमबाउंड 26 सितंबर को बड़े पर्दे पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि निर्माताओं ने अभी तक फिल्म की ओटीटी रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की है। लेकिन हम आपके लिए ये जानकारी लेकर आए हैं कि फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

    किस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज?

    मूवी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। थिएटर रिलीज के 8 हफ्ते बाद फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज कर दिया जाता है। उस हिसाब से फिल्म नवंबर में डिजिटली स्ट्रीम होगी। कान्स फिल्म फेस्टवल 2025 में, होमबाउंड को दर्शकों से नौ मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। सभी ने खड़े होकर फिल्म के लिए तालिया बजाईं।

    फिल्म के निर्देशक नीरज घायवान ने पहले इस फिल्म को दोस्ती, सम्मान और अस्तित्व के बारे में एक गहरी व्यक्तिगत कहानी बताया था। उन्होंने कथित तौर पर कहा था, "यह उन लोगों के बारे में है जिन्हें अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है। ये उस शांत शक्ति के बारे में है जो एक ऐसी दुनिया में है जो शायद ही कभी उनके लिए रुकती है। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म हमें सहानुभूति के साथ और करीब से देखने में मदद करेगी और यह समझने में मदद करेगी कि हमें किन चीजों को अनदेखा करने के लिए तैयार किया गया है।"

    यह भी पढ़ें- Param Sundari OTT Release: सिद्धार्थ- जाह्नवी की 'परम सुंदरी' ओटीट पर होगी रिलीज, कहां देखे फिल्म?