Param Sundari OTT Release: सिद्धार्थ- जाह्नवी की 'परम सुंदरी' ओटीट पर होगी रिलीज, कहां देखे फिल्म?
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर स्टारर परम सुंदरी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म की कहानी परम और सुंदरी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है जिनकी मुलाकात एक मैचमेकिंग ऐप के जरिए होती है और फिर उनकी जिंदगी बदल जाती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर स्टारर 'परम सुंदरी' पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के जरिए सिद्धार्थ और जान्हवी की जोड़ी पहली बार साथ में ऑन-स्क्रीन नजर आई। फिल्म ने रिलीज से पहले ही काफी चर्चा बटोर ली थी। कई लोगों का मानना था कि इसकी कहानी अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट की टू स्टेट्स की तरह होगी।
फिल्म को मिली थी मिली-जुली प्रतिक्रिया
हालांकि मूवी की रिलीज के बाद ये सारे पहलू साफ हो गए। इस मूवी से जुड़े भावनात्मक पहलू इसे फील गुड अनुभव प्रदान करने वाला बताते हैं। दूसरा क्रिटिक्स और दर्शकों से भी इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। अब जो लोग थिएटर में इसे नहीं देख पाए हैं और घर बैठकर ही इसे देखना चाह रहे हैं उनके लिए अच्छी खबर है।
(2).jpg)
यह भी पढ़ें- 'खुद को देखों पहले...'Janhvi Kapoor की परम सुंदरी का मजाक उड़ाने वाली पोस्ट पर सोनम बाजवा ने किया रिएक्ट
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी फिल्म?
मूवी की ओटीटी रिलीज को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। सक्सेसफुल थिएटर रन के बाद मूवी ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है। खबर है कि परम सुंदरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है लेकिन मूवी अक्तूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में ओटीटी पर आ सकती है।
क्या है परम सुंदरी की कहानी?
कहानी परम (सिद्धार्थ मल्होत्रा) की है, जो एक बेफ़िक्र और अमीर युवक है। उसे अपने पिता के पैसों से स्टार्ट-अप्स में निवेश करने में मज़ा आता है। अपनी परिपक्वता और आज़ादी साबित करने के लिए, वह सोलमेट्स नामक एक मैचमेकिंग ऐप का सहारा लेता है, जो किसी को भी सही जीवनसाथी ढूंढ़ने का वादा करता है। तभी उसकी मुलाकात सुंदरी (जान्हवी कपूर) से होती है, जो एक जमीनी और जिंदादिल महिला है और केरल में एक होमस्टे चलाती है। एक संयोग से शुरू हुई यह मुलाकात ज़िंदगी बदल देने वाले सफर में तबदील हो जाती है जो हंसी, ग़लतफ़हमियों और अनपेक्षित रोमांस से भरपूर है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।