Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान के फार्महाउस पर ठहरेंगे हॉलीवुड फाइट डायरेक्टर!

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 09 Oct 2015 08:02 AM (IST)

    खबर है कि सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म 'सुल्तान' के लिए तैयारी करना शुरु कर दी है। इस फिल्म में वो रेसलर का रोल प्ले कर रहे हैं। सुनने में आया है कि सलमान को इसकी तैयारी करवाने के लिए हॉलीवुड फाइट कोरियोग्राफर सलमान के फार्महाउस पर उन्हें ट्रेनिंग

    मुंबई। खबर है कि सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म 'सुल्तान' के लिए तैयारी करना शुरु कर दी है। इस फिल्म में वो रेसलर का रोल प्ले कर रहे हैं। सुनने में आया है कि सलमान को इसकी तैयारी करवाने के लिए हॉलीवुड फाइट कोरियोग्राफर सलमान के फार्महाउस पर उन्हें ट्रेनिंग देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैंड्रा बुलक ने सेक्सी नाइट के लिए संभाल रखी है अपनी यूनिफॉर्म!

    इंटरनेशनल फाइट कोरियोग्राफर लार्नेल स्टोवाल सलमान को ट्रेनिंग देने आ रहे हैं। सूत्रों की बात पर भरोसा किया जाए तो ट्रेनर सलमान के फार्महाउस पर ही रहेंगे।

    सूत्र ने बताया, 'पिछले कुछ महीनों से सलमान अपने फार्महाउस पर ही ठहर रहे हैं। इसके दो कारण है। पहला समय बचाना और दूसरा किसी तरह के व्यवधान से बचना। इसलिए उन्होंने तय किया है कि लार्नेल और फिल्म क्रू के कुछ सदस्यों को वहीं बुलवा लिया जाए।'

    यूनिट के व्यक्ति ने बताया, 'अगला शेड्यूल तीन हफ्ते का होगा। जल्द ही शुरू होगा। अगले 20 दिनों के लिए सलमान फार्महाउस पर ही होंगे। वो एक शानदार मेजबान हैं। अपने ट्रेनर का पूरा ख्याल भी रखते हैं।'

    फिल्म के प्रवक्ता ने कहा, 'सलमान ने अपने चार घंटे के वर्कआउट को स्थगित कर दिया है। वो यह समय सुल्तान के एक्शन डायरेक्टर लार्नेल स्टोवाल के साथ बीता रहे हैं। लॉस एंजिल्स से स्टोवाल अपनी टीम के साथ उड़ान भरकर यहां पहुंच चुके हैं। अगले दो महीने वो मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग देंगे।'

    पता है आलिया के फोन में किस नाम से सेव है सिद्धार्थ का नंबर?