Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himesh Reshammiya Birthday: सिंगर नहीं बनना चाहते थे हिमेश, फिर सलमान खान की फिल्म से शुरू हुआ करियर

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Sat, 22 Jul 2023 01:43 PM (IST)

    Himesh Reshammiya Birthday हिमेश रेशमिया सिंगर और कम्पोजर होने के साथ ही फिल्मों में एक्टिंग भी कर चुके हैं। हिमेश रेशमिया ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत सलमान खान की फिल्मों से किया था। बेहतरीन गानों के लिए ‘फिल्‍मफेयर बेस्‍ट प्‍लेबैक सिंगर’ जैसे अवार्ड्स से भी नवाजा जा चुका है। ‘ओम शांति ओम’ से पहले दीपिका को फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा ब्रेक हिमेश रेशमिया ने ही दिया था।

    Hero Image
    Himesh Reshammiya Birthiday Know all about his songs.

     नई दिल्ली, जेएनएन। Himesh Reshammiya Birthday: आज हिमेश रेशमिया एक जाना-माना नाम है। हिमेश इंडस्ट्री के उन कलाकारों में गिने जाते हैं, जिन्होंने गायकी से लेकर अभिनय तक में अपना हुनर दिखाया है। उनके नाम कई हिट गाने हैं। खासकर, पार्टी सॉन्ग्स में हिमेश का जवाब नहीं। अपने खास तरह के संगीत और निजी जिंदगी को लेकर वो खबरों में रहे हैं। कामयाबी हासिल करना उनके लिए आसान भी नहीं रहा। हिमेश इस बार अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कम उम्र में खो दिया था कोई बहुत करीबी

    हिमेश रेशमिया का जन्म 23 जुलाई 1973 को एक गुजराती परिवार में हुआ था। उनके पिता विपिन रेशमिया मशहूर संगीत निर्देशक थे। हिमेश 11 साल के थे, जब उन्होंने अपने भाई को खो दिया था।

    Photo- Mid day

    नहीं बनना चाहते थे सिंगर

    ‘आशिक बनाया आपने’, ‘आपका सुरूर’, ‘झलक दिखला जा’, जैसे हिट गाने देने वाले हिमेश सिंगर नहीं बनना चाहते थे। हालांकि, पिता की ख्वाहिश पूरी करने के लिए उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री ज्वाइन की।

    बॉलीवुड करियर की शुरुआत

    हिमेश रेशमिया की बॉलीवुड में करियर की शुरुआत सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से हुई थी। इसके बाद ‘हेलो ब्रदर’, ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’, ‘बंधन’ और सबसे ज्यादा हिट एल्बम ‘तेरे नाम’ के साथ कई फिल्मों में कामयाबी के साथ संगीत दिया। 

    Photo- Mid day

    इमरान हाशमी के साथ बनी हिट जोड़ी

    जहां सलमान खान की फिल्म में म्यूजिक देने के लिए हिमेश रेशमिया मशहूर हुए, वहीं इमरान हाशमी के साथ उनका जोड़ी बेहद कामयाब रही। ‘झलक दिखला जा’, ‘आशिक बनाया आपने’, ‘आप की कशिश’, कई ऐसे हिट थे, जिनमें हिमेश रेशमिया ने इमरान हाशमी को अपनी आवाज दी थी। 

    Photo- Mid day 

    जब हिमेश रेशमिया बन गए सेंसेशन

    12 गानों वाला एल्बम 'आप का सुरूर', एक साल तक हर म्यूजिक चार्ट में टॉप पर रहा, यह इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले म्यूजिक एल्बमों में से एक है। इसने रेशमिया को रातोंरात स्टार बना दिया।

    खबरों में रही निजी जिंदगी

    अपनी पहली पत्नी कोमल के साथ उन्होंने 22 साल के रिश्ते के बाद अलग होने का फैसला किया तो इसको लेकर खूब सुर्खियां बनीं। फिर साल 2018 में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर के साथ शादी रचाई। उनका यह फैसला कई लोगों के लिए चौंकाने वाला था। हिमेश रेशमिया और उनकी पहली पत्नी कोमल का एक बेटा है, जिसका नाम ‘स्वयं’ है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Himesh Reshammiya (@realhimesh)

    लीजेंड्री सिंगर आशा भोंसले हिमेश को मारना चाहती थीं थप्पड़

    हिमेश के गानों में नेसल टोन के लिए उनकी खूब आलोचना होती थी। एक कॉन्सर्ट के दौरान जब उनके नाक से गाने की बात पर टिप्पणी की गई तो हिमेश ने कई बड़े कलाकार का नाम लेते हुए कहा कि इंडस्ट्री के महान कलाकार भी तो नाक से गाते हैं, उनके बारे में कभी कोई क्यों नहीं बात करता।

    इसमें जब लीजेंड्री मयूजिक डायरेक्टर आरडी बर्मन का भी नाम आया तो आशा भोंसले ने कहा कि अगर कोई कहता है, बर्मन साहब नाक से गाते थे तो उसे एक जोरदार थप्पड़ मारना चाहिए। इसके बाद हिमेश ने आशा जी से अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी।

    हिमेश के गाने में दीपिका पादुकोण

    हिमेश की सिंगिंग एल्बम्स काफी लोकप्रिय रही थीं। उनके गानों में कई चर्चित हस्तियां नजर आती थीं। दीपिका पादुकोण फिल्मों से पहले हिमेश के गाने ‘नाम है तेरा-तेरा’ में नजर आ चुकी थीं। इस गाने के बाद उन्होंने फराह खान और शाह रुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से डेब्यू किया था।

    comedy show banner
    comedy show banner