Himansh Kohli Wedding: मंदिर में संपन्न हुई हिमांश कोहली की शादी, माथे पर चूमकर दुल्हन पर लुटाया प्यार
बॉलीवुड एक्टर हिमांश कोहली (Himansh Kohli wedding pictures) 12 नवंबर को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। उन्होंने दिल्ली के एक मंदिर में शादी की जहां से उनकी कई सारी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। एक्टर ने अभी तक अपनी वाइफ के बारे में कुछ शेयर नहीं किया था। अब तस्वीरों में फाइनली उनका चेहरा सामने आ गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर हिमांश कोहली पिछले कई दिनों से अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी मेहंदी की तस्वीरें सामने आई थीं। अब आखिरकार उनकी ऑफिशियल फोटोज भी सामने आ गई हैं।
हालांकि हिमांश की पत्नी के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन शादी की तस्वीरों से आखिरकार उनका चेहरा पब्लिक हो गया है। अफवाहों के मुताबिक, यह मिस्ट्री वुमन बॉलीवुड से नहीं है और दोनों लवर्स एक अरेंज मैरिज प्रपोजल के जरिए मिले थे।
पिंक कलर की शेरवानी में आए नजर
हिमांश इन फोटोज में डार्क पिंक शेड की शेरवानी में नजर आ रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने मैचिंग की पिंक कलर की पगड़ी भी पहनी हुई है। शादी की इन फोटोज में एक्टर अपनी पत्नी के माथे को किस कर उनपर प्यार बरसाते दिखे। वहीं हिमांश कोहली की दुल्हन ने गोल्डन और रेड कलर के लहंगे में काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपना लुक माथा पट्टी, गोल्ड नेकलेस और मैचिंग चूडियां पहनकर पूरा किया है।
सिंगर तुलसी कुमार भी हुईं शामिल
एक्टर की इंटीमेट वेडिंग में तुलसी कुमार और खुशाली कुमार भी शामिल हुए थे। कोहली की प्री-वेडिंग सेरेमनी का एक इनसाइड वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें तुलसी और खुशाली हिमांश के साथ डांस करती नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: शादी करने वाले हैं नेहा कक्कड़ के Ex ब्वॉयफ्रेंड Himansh Kohli, छुपाके रखा होने वाली दुल्हन का नाम
View this post on Instagram
वायरल हुई थीं मेहंदी की तस्वीरें
इससे पहले एक्टर की मेहंदी सेरेमनी की कई तस्वीरें वायरल हुई थीं जिसमें एक्टर मस्ती से डांस करते हुए नजर आ रहे थे। इस दौरान हिमांश ने भी अपने हाथों पर मेहंदी लगवाई थी। एक्टर के हाथों पर HV लिखा हुआ है जबकि 'H' का मतलब हिमांश है, 'V' से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये उनकी पत्नी के नाम का पहला अक्षर है। इस फंक्शन में उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे।
नेहा कक्कड़ को भी कर चुके हैं डेट
हिमांश कोहली इससे पहले सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ रिलेशनशिप में थे। हालांकि, लगभग एक साल तक साथ रहने के बाद दिसंबर 2018 में ये जोड़ी अलग हो गई। इस जोड़े ने इंडियन आइडल 10 के दौरान नेशनल टेलीविजन पर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। नेहा ने इसके बाद रोहनप्रीत सिंह से शादी कर ली। रोहनप्रीत भी पेशे से सिंगर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।