Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी करने वाले हैं नेहा कक्कड़ के Ex ब्वॉयफ्रेंड Himansh Kohli, छुपाके रखा होने वाली दुल्हन का नाम

    Updated: Tue, 12 Nov 2024 02:53 PM (IST)

    एक्टर हिमांश कोहली (Himansh Kohli) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। फिलहाल एक्टर के प्री वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अपने मेहंदी फंक्शन में हिमांश ग्रीन कलर के कुर्ते में मस्त डांस करते नजर आए। एक्टर ने अभी होने वाली दुल्हनिया का नाम नहीं बताया है फैंस के लिए ये सरप्राइज है।

    Hero Image
    हिमांश कोहली की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के साथ फिल्म 'यारियां' से डेब्यू करने वाले हिमांश कोहली शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। वैसे तो उनकी शादी को लेकर कोई खबर पहले नहीं आई थी लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मेहंदी फंक्शन की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल हो रहीं हिमांश कोहली की मेहंदी फोटोज

    डिजाइनर कुनाल रावल के कलेक्शन की ग्रीन शेरवानी में वो बेहद हैंडसम लग रहे थे। हालांकि उनकी होने वाली वाइफ के बारे में कोई डिटेल सामने नहीं आई है लेकिन एक फोटो में एक्टर के हाथ पर मेहंदी से एचवी अक्षर लिखा हुआ है। जबकि 'H' का मतलब हिमांश है, 'V' से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये उनकी होने वाली पत्नी का नाम है। इस फंक्शन में उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे। उन्होंने फंक्शन में दिल खोलकर डांस किया।

    यह भी पढ़ें: सलमान खान के बाद सिंगर Neha Kakkar और उनके पति रोहनप्रीत को मिली धमकी, कहा - 'अभी प्यार से समझा रहे हैं'

    कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हिमांश की होने वाली वाइफ एक नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से हैं और ये अरेंज्ड कम लव मैरिज है। हिमांश 12 नवंबर को शादी करने वाले हैं।

    कई फिल्मों में कर चुके हैं काम

    यारियां से फेम मिलने के बाद हिमांश कोहली ने 'हमसे है लाइफ', 'जीना इसी का नाम है', 'रांची डायरीज' जैसी फिल्मों में भी दिखाई दिए। एक्टर फिलहाल काफी दिनों से लाइमलाइट से दूर हैं। उन्हें आखिरी बार 2023 में रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो 'भूल जा' में देखा गया था। इसे अरिजीत सिंह ने गाया था।

    पहले नेहा कक्कड़ को कर चुके हैं डेट

    इससे पहले हिमांश कोहली का नाम सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ जुड़ा था। हालांकि दिसंबर 2018 में ये अलग हो गए थे। इंडियन आइडल 10 के दौरान नेशनल टेलिविजन पर दोनों ने अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल किया था।

    कोहली ने एक इंटरव्यू के दौरान बोलते हुए अपने और नेहा के साथ ब्रेकअप पर बात की थी। उन्होंने बताया था कि इस पूरे मामले में उन्हें विलेन के तौर पर दिखाया गया जिससे वो काफी ज्यादा परेशान भी हुए। उन्होंने कहा कि लोद वास्तविक कहानी जाने बिना निष्कर्ष निकाल लेते हैं। 

    हिमांश ने कहा, "बहुत सी चीजें हुईं, लेकिन मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता था। मैं बस इतना कह सकता हूं कि नेहा इस रिश्ते को आगे ले जाना नहीं चाहती थी और इसलिए हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया। जीवन में आगे बढ़ने का फैसला उसका था और मैंने इसका सम्मान किया।"

    यह भी पढ़ें: Neha Kakkar संग तलाक की अफवाहों पर आया रोहनप्रीत सिंह का रिएक्शन, बोले- 'हमारी लाइफ है, अपने हिसाब से जीते हैं'