Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hema Malini ने वृंदावन के राधारमण मंदिर में गाया भजन, कृष्ण भक्ति में डूबी दिखीं एक्ट्रेस

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Sun, 15 Jan 2023 10:39 PM (IST)

    हेमा मालिनी (Hema Malini) रविवार को वृंदावन पहुंची। जहां उन्होंने राधारमण के मंदिर में दर्शन और पूजा की । इसी के दौरान उन्होंने हेमा कृष्ण भजन भी गाया। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है ।

    Hero Image
    Hema Malini, Hema Malini Video, Vrindavan, Bhajan

     नई दिल्ली, जेएनएन। Hema Malini Bhajan Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) रविवार को वृंदावन में पहुंची। जहां उन्होंने राधा रमन के मंदिर में दर्शन और पूजा की। इतना ही नहीं ड्रीम गर्ल ने इस दौरान भजन भी गाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को ANI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राधा रमन के मंदिर में हेमा मालिनी ने गाया भजन

    वीडियो में देख सकते हैं कि हेमा कृष्ण भजन गाते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान वह बिल्कुल कृष्ण की भक्ति में डूबी हुई दिख रही है।  हेमा मालिनी ने भजन गायन की शुरुआत वंशी धरे हो अधरन श्याम लगाए भजन से की।  इसके बाद मोर मकुट हो कृष्ण चंद्र ते, मोतियन मस्तक माला और वंशी स्वर में भीज भीत के, ब्रज ग्वालन सकुचाए भजन गाए। ये पहला मौका है, जब हेमा मालिनी को इस तरह तमाम लोगों के सामने भजन गाते हुए देखा गया। हेमा मालिनी की सुरीली आवाज में भजन सुनकर राधारमण मंदिर के तमाम भक्त भी खुशी से झूम उठे।

    राधा बनकर किया था डांस

    कुछ समय पहले हेमा का एक डांस वीडियो सामने आया था, जिसमे वह राधा बनी नजर आई थी। अब एक बार फिर वह अपनी कृष्ण भक्ति की वजह से चर्चा में है।

    यह भी पढ़ें- Nepal Plane Crash में लोक गायिका नीरा छन्त्याल का निधन

    यह भी पढ़ें- KL Rahul की मैच जिताऊ पारी के फैन हुए सुनील शेट्टी, पिछली इनिंग में किया था शानदार परफॉरमेंस