Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Helen: सलमान खान की मां को देखकर डर जाती थीं हेलन, कहा- 'मैं सलीम खान का घर नहीं तोड़ना चाहती थी, लेकिन...'

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Sun, 19 Feb 2023 01:53 PM (IST)

    Arbaaz Khan Show सलमान खान की सौतेली मां हेलन ने अपने और सलीम खान के रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि वो सलीम खान का घर नहीं तोड़ना चाहती थीं लेकिन उनके पास कोई और...।

    Hero Image
    Helen used to hide in the car after seeing Salman Khan mother

    नई दिल्ली, जेएनएन। दिग्गज अभिनेत्री हेलेन ने हाल ही में अपने सौतेले बेटे अरबाज खान के शो में अपने निजी जीवन के बारे में कई बड़े खुलासे किए। उन्होंने सलीम खान के साथ शादी और सौतन सलमा को लेकर भी कई बातें शेयर की। हेलन ने साल 1981 में सलीम खान के साथ शादी की थी, तब उनके चार बच्चे थे सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान और अलवीरा। चार बच्चों के पिता से दूसरी शादी करना, वो भी पहली पत्नी के रहते हुए हेलन के लिए काफी मुश्किल था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेलन का छलका दर्द

    अरबाज खान के चैट शो ‘दि इनविंसिबल’ में हेलन ने दिल खोलकर बात की। उन्होंने बताया कि वो सलीम खान का घर नहीं तोड़ना चाहती थीं। वो तो सलमा का भी काफी सम्मान करती हैं। उन्होंने बताया कि जब वो और सलीम खान बैंड स्टैंड के सामने से गुजरते थे, तो उन्हें पता होता था कि सलमा बालकनी में होंगी। इसलिए वो कार में नीचे झुक जाती थी, जिसे उन्हें पता ना चले कि कार में कोई और भी है।

    सलमा को देखकर छिप जाती थीं हेलन

    हेलेन ने सलीम खान के साथ अपने रिश्ते पर कहा, 'मुझे उनकी बदौलत फिल्म में रोल मिले, हमारे बीच दोस्ती हुई। सलमा खान बहुत ही प्यारी हैं। मुझे पता है कि मेरे और सलीम के रिश्ते को स्वीकार करना उनके लिए काफी मुश्किल रहा होगा। लेकिन इस परिवार ने मुझे दिल से अपनाया, मुझे और सलीम खान को कभी दूर नहीं करना चाहा।'

    ऐसे की थी शादी

    अरबाज खान ने शो में ये भी बताया कि कैसे उनके पिता ने भाई बहनों को हमेशा ही हेलन का सम्मान करने को कहा। उन्होंने माना कि शुरुआत में मुश्किल था लेकिन फिर सब हो गया। हेलेन 1950 और 1960 के दशक में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने डांस के लिए मशहूर थीं। जब उन्होंने सलीम खान से शादी की थी, तब उनकी उम्र 42 साल थी और सलीम खान 45 साल के थे।

    ये भी पढ़ें

    KRK ने उड़ाया कृति सेनन का मजाक, एक्ट्रेस को बताया फिल्मों के लिए बैड लक, बोले- ये 'आदिपुरुष' को भी खा जाएगी

    Priyanka Chahar Choudhary का नाम किसी और से जुड़ा तो जल-भुनकर राख हो गए अंकित गुप्ता, लगा 440 वोल्ट का झटका