Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Heeramandi की आलमजेब बनीं मां, Sharmin Segal ने शादी के 2 साल बाद बेटे को दिया जन्म

    संजय लीला भंसाली की भांजी और उनकी मशहूर सीरीज ‘हीरामंडी द डायमंड बाजार’ (Heeramandi) में आलमजेब का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शर्मिन सहगल (Sharmin Segal) मां बन गई हैं। एक्ट्रेस और उनके पति अमन मेहता ने एक बेटे का वेलकम किया है। अप्रैल में अभिनेत्री की प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आई थीं।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sun, 01 Jun 2025 09:55 AM (IST)
    Hero Image
    शर्मिन सहगल के घर गूंजी किलकारी (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sharmin Segal Welcomes Baby Boy: संजय लीला भंसाली की भतीजी और ‘हीरामंडी’ की अभिनेत्री शर्मिन सेगल के घर खुशियां आई हैं। शर्मिन ने अपने पति अमन मेहता के साथ 28 मई 2025 को अपने पहले बच्चे, एक बेटे, का स्वागत किया। पत्रकार विकी लालवानी ने इस खबर को सोशल मीडिया पर साझा किया, लेकिन शर्मिन और अमन ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भंसाली और सेगल परिवार में इस नन्हे मेहमान के आने से खुशी की लहर है। शर्मिन के माता-पिता दीपक और बेला भंसाली सेगल, साथ ही उनके चाचा संजय लीला भंसाली, इस खास पल में बेहद खुश हैं।

    साल 2023 में रचाई थी शर्मिन ने शादी

    शर्मिन और अमन ने नवंबर 2023 में इटली में एक निजी समारोह में शादी की थी। अमन मेहता टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं, जो टोरेंट ग्रुप का हिस्सा है। उनकी शादी में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए थे। शादी के बाद शर्मिन अहमदाबाद में बस गई थीं, लेकिन हाल के महीनों में वह मुंबई में थीं। 

    Photo Credit- Instagram

    सूत्रों के अनुसार, शर्मिन ने अपने बच्चे के जन्म के लिए मुंबई में ही तैयारी की थी। टोरेंट ग्रुप के मालिक और अमन के पिता, समीर मेहता की नेटवर्थ 2024 में ब्लूमबर्ग के अनुसार 6.44 बिलियन डॉलर (लगभग 53,800 करोड़ रुपये) है।

    ये भी पढ़ें- 'मैं इसके बाद कुछ नहीं...', Mahabharat के बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर नहीं आएंगे Aamir Khan?

    शर्मिन का फिल्मी करियर

    शर्मिन ने अपने करियर की शुरुआत संजय लीला भंसाली के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी। उन्होंने ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’, ‘मैरी कॉम’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी फिल्मों में काम किया। 2019 में उन्होंने भंसाली की प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘मलाल’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद वह 2022 में हॉरर-कॉमेडी ‘अतिथि भूतो भव’ में जैकी श्रॉफ और प्रतीक गांधी के साथ नजर आई थीं।

    Photo Credit- Instagram

    ‘हीरामंडी में निभाया था आलमजेब का किरदार

    ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में उनके आलमजेब के किरदार को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। कुछ ने उनकी एक्टिंग की तारीफ की, तो कुछ ने इसे ‘एक्सप्रेशनलेस’ कहकर ट्रोल किया। शर्मिन ने एक इंटरव्यू में कहा, “मैंने आलमजेब के किरदार में अपना सब कुछ दिया। नकारात्मक टिप्पणियों पर ज्यादा ध्यान जाता है, लेकिन पॉजीटिव रिव्यूज भी बहुत मिले थे।”

    ‘हीरामंडी’ मई 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और इसके ग्रैंड सेट्स और कहानी ने दर्शकों का ध्यान खींचा। शर्मिन और अमन अपने निजी जीवन को सुर्खियों से दूर रखते हैं।

    ये भी पढ़ें- 44 साल की Shweta Tiwari के ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे क्या है राज? फैट-टू-फिट बनने के लिए अपनाया ये सिंपल तरीका