Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Heer Express Review: हल्के-फुल्के फैमिली ड्रामा में छुपा है एक बड़ा मैसेज, दिल छू जाएगी हीर एक्सप्रेस की कहानी

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 10:32 PM (IST)

    Heer Express Movie Review 12 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई हीर एक्सप्रेस एक साधारण फैमिली ड्रामा है जो जिंदगी की बड़ी सीख देकर जाती है। इस फिल्म में दिविता जुनेजा ने लीड रोल निभाया है। जो पंजाब में रहती है और एक ढाबा चलाती है। बेहतरीन कुकिंग स्किल के अलावा हीर गाड़ियों की रिपेयरिंग करती है और यहां तक कि घुड़सवारी भी करती है।

    Hero Image
    हल्का फुल्का फैमिली ड्रामा है हीर एक्सप्रेस

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हीर एक्सप्रेस की शुरुआत हीर वालिया के परिचय से होती है, जिसका किरदार दिविता जुनेजा ने निभाया है। पंजाब में अपने चाचाओं के साथ रहने वाली हीर कोई आम लड़की नहीं है। वह एक ढाबा चलाती है, कारों की मरम्मत करती है और यहाँ तक कि आसानी से घुड़सवारी भी कर लेती है। जल्द ही जिंदगी उसे एक बड़ा मौका देती है जब उसे लंदन में एक भारतीय रेस्टोरेंट चलाने का मौका मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है हीर एक्सप्रेस की कहानी ?

    हीर एक्सप्रेस एक 21 की लड़की हीर की कहानी है जो जिंदगी को खुलकर जीती है। वो कभी हार न मानने वाली एक मेहनती लड़की है और उसका मानना ​​है कि ऐसा कुछ भी नहीं है जो वह नहीं कर सकती और उसने बार-बार साबित किया है कि वह चीजों को आसानी से कंट्रोल कर लेती है, चाहे वह उसके चाचा बेरी का स्टड फार्म हो या जेसी का गैराज हो या फिर उसका खुद का फूड आउटलेट जिसका नाम प्रीतो दा ढाबा है। वहीं एक और लड़की ओलिविया जो 48 की साल है, एक ब्रिटिश महिला है जो हीर और उसकी कुकिंग से काफी इंप्रेस है और वह चाहती है कि हीर लंदन आकर उस भारतीय रेस्टोरेंट की जिम्मेदारी संभाले, जिसका मालिक वह और उसके पति श्री टी.जे. हैं।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- Gulshan Grover के लाडले रखने जा रहे हैं बॉलीवुड में कदम, जानिए किस फिल्म से होगी उनकी शुरुआत?

    पहले तो हीर मना कर देती है, लेकिन बाद में जब ओलिविया हीर को लंदन में अपने रेस्टोरेंट का नाम प्रीतो दा ढाबा रखने का प्रस्ताव देती है, तो वह मान जाती है। प्रीत हीर की मां का नाम है और वो अपनी मां से बहुत प्यार करती है। टी.जे. और ओलिविया के दो बच्चे हैं, साशा और मिक्की । ये सभी भारतीय संस्कृति और मान्यताओं से कोसों दूर हैं और इसीलिए वे टी.जे. के बिजनेस में कोई मदद करते जिससे टी.जे. को काफी नुकसान भी होता है।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    जैसे ही हीर लंदन पहुंचती है, उसकी पहली मुलाकात एक पार्किंग लॉट में रॉनी नाम के एक भारतीय कैब ड्राइवर से होती है। बस रॉनी को हीर पसंद आ जाती है और वहीं से उनकी लव स्टोरी शुरू हो जाती है। अपनी लव स्टोरी के साथ क्या हीर, ओलिविया और टीजे के बिजनेस को सफल बना पाती है? क्या वह दोनों के बच्चों के द्वारा खड़ी की गई मुसीबतों को हल कर पाती है? यही फिल्म की कहानी है।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    हीर एक्सप्रेस एक गर्मजोशी से भरी एंटरटेनिंग स्टोरी है जो प्यार और परिवार का जश्न मनाती है। दिविता का प्रभावशाली डेब्यू और प्रीत की ईमानदारी फिल्म को बांधे रखती है, जबकि संजय मिश्रा और गुलशन ग्रोवर जैसे दिग्गज कलाकारों ने फिल्म को बीच-बीच में हंसी से भर दिया है। सिर्फ दो घंटे से ज्यादा लंबी यह फिल्म रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी का अच्छा मिश्रण पेश करती है।

    यह भी पढ़ें- परिवार को जोड़ने और साथ लाने की पटरी पर दौड़ेगी हीर एक्प्रसेस