Queen At Cannes: रेड कारपेट पर दिखा कंगना का बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अंदाज़, देखें तस्वीरें
आप इन तस्वीरों में कंगना की आंखों में गज़ब का कॉन्फिडेंस देख सकते हैं। कंगना कान्स के लिए काफी एक्साइटेड थीं और तस्वीरों को देखकर लगता है कि वो इसे बहुत एन्जॉय भी कर रही हैं।

मुंबई। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने इस साल कान्स फ़िल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया है और जब से या फेस्टिवल शुरू हुआ है, कंगना के एक से बढ़कर एक लुक्स सामने आ रहे हैं। रेड कारपेट पर कंगना का कॉन्फिडेंस देखने लायक है। अपने हर आउटफिट को कंगना बहुत अच्छी तरह से कैरी करती हैं और इसका सबूत उन्होंने एक बार फिर दिया है।
कान्स के रेड कारपेट पर एक बार फिर कंगना उतरीं और इस बार उनका अंदाज़ बोल्ड भी था और ख़ूबसूरत भी। रेड कारपेट पर यह उनका दूसरा अपीयरेंस था जिसके लिए उन्होंने यह गोल्डन-कॉपर कैटसूट चुना। कंगना का नाम फैशन की दुनिया में खूब चर्चाओं में रहता है और वो भी इस बात का पूरा ध्यान रखती हैं कि कैसे नए ट्रेंड्स को अपनाए। देखिये कंगना का बोल्ड, बेफिक्र और बिंदास अंदाज़-
यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय बच्चन की इंस्टाग्राम पर पहली तस्वीर, दिया मदर्स डे का संदेश?

गोल्बल ऑडियंस और मीडिया को इम्प्रेस करने में कंगना ने कोई कमी नहीं छोड़ी है। आप इन तस्वीरों में कंगना की आंखों में गज़ब का कॉन्फिडेंस देख सकते हैं। कंगना कान्स के लिए काफी एक्साइटेड थीं और तस्वीरों को देखकर लगता है कि वो इसे बहुत एन्जॉय भी कर रही हैं।

यही नहीं, कंगन ने यहां लास्ट मिनट शॉपिंग भी की जिसके लिए भी उन्होंने एक डिज़ाइनर आउटफिट को चुना। ब्लू रंग की इस ड्रेस में कंगना बेहद ख़ूबसूरत लग रही है, है ना? येलो क्लच और मैचिंग हील्स भी कंगना के इस लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं।

कंगना की फ़िल्मों की बात की जाए वो तो जल्द ही 'मणिकर्णिका' में नज़र आने वाली है, जिसके लिए आम जनता काफी एक्साइटेड हैं। इसके अलावा कंगना राजकुमार राव के साथ फ़िल्म 'मेंटल है क्या' में भी दिखाई देंगी जिसके शूटिंग शुरु हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: Cannes film Festival में जमाया दीपिका पादुकोण ने रंग, देखें ये खूबसूरत तस्वीरें

कंगना के अलावा कान्स फ़िल्म फेस्टिवल 2018 में दीपिका पादुकोण, हुमा कुरैशी और मल्लिका शेरावत भी शामिल हैं और इनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।