हरमन बावेजा पर लगा था ऋतिक रोशन के हमशक्ल होने का ठप्पा! अब OTT पर 'स्कूप' से कर रहे हैं वापसी

क्या आपको हरमन बावेजा याद हैं? वहीं जिन्हें ऋतिक रोशन का हमशक्ल कहा जाता था। हरमन जल्द ही हंसल मेहता की अपकमिंग वेब सीरीज स्कूप के साथ अपना ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं। लोगों को इसके पोस्ट में हरमन का लुक देख बहुत हैरानी हुई।