Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरमन बावेजा पर लगा था ऋतिक रोशन के हमशक्ल होने का ठप्पा! अब OTT पर 'स्कूप' से कर रहे हैं वापसी

    क्या आपको हरमन बावेजा याद हैं? वहीं जिन्हें ऋतिक रोशन का हमशक्ल कहा जाता था। हरमन जल्द ही हंसल मेहता की अपकमिंग वेब सीरीज स्कूप के साथ अपना ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं। लोगों को इसके पोस्ट में हरमन का लुक देख बहुत हैरानी हुई।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Thu, 25 May 2023 04:38 PM (IST)
    Hero Image
    Harman Baweja was labeled as Hrithik Roshan s lookalike

    नई दिल्ली, जेएनएन। जब हरमन बावेजा ने साल 2008 में बॉलीवुड में कदम रखा तो उन्हों ऋतिक रोशन का लुक लाइक कहा गया।  उस वक्त वो देखने में बिल्कुल ऋतिक जैसे लगते थे। हरमन के डांस स्टेप्स और उनकी साइड प्रोफाइल लोगों को  ऋतिक की याद दिलाता था। एक लंबे ब्रेक के बाद अब हरमन ने हंसल मेहता की अपकमिंग वेब सीरीज से वापसी करने के लिए तैयार हैं, जहां वह एक पुलिस वाले की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूप से वापसी करेंगे हरमन बावेजा

    जैसे ही हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर हरमन का तस्वीर शेयर की, लोग हैरान रह गए। लोगों ने एक्टर के इतने लंबे ब्रेक को लेकर सवाल पूछा। ज्यादातर का कहना है कि हरमन को इंडस्ट्री से वो नहीं मिला जो वो डिजर्व करते थे। गुरुवार को, हंसल मेहता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर स्कूप का एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें शो में उनके किरदार जेसीपी श्रॉफ के लुक में हरमन नजर आ रहे हैं। “जेसीपी श्रॉफ के हाथ बंधे हैं, लेकिन क्या इसे न्याय नहीं मिलेगा? स्कूप में हरमन बावेजा को कैच करें।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Hansal Mehta (@hansalmehta)


    ऋतिक रोशन के हमशक्ल होने का लगा था ठप्पा

    तस्वीर जल्द ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही है। हरमन के नए रूप के बारे में कमेंट करने वाले प्रशंसकों के साथ वायरल हो गई। एक ने लिखा, 'काफी बदल गया ये तो (वह बहुत बदल गया है)'। एक अन्य ने कमेंट किया, 'मैं उन्हें पहचान ही नहीं पाया।' कई अन्य प्रशंसकों ने कहा कि ऋतिक हमशक्ल का लेबल लगाना हरमन के खिलाफ चला गया। एक ने कहा, "हमशक्ल होना भी एक सजा है।" एक अन्य ने टिप्पणी की, "हरमन को उसका हक नहीं मिला, मुझे उम्मीद है कि इन्हें स्कू वेब शो से सफलता मिलेगी।"

    प्रियंका चोपड़ा संग कर चुके हैं काम

    निर्माता हैरी बावेजा के बेटे हरमन बवेजा ने लव स्टोरी 2050 के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की, ये एक साई-फाई लव स्टोरी थी जिसमें प्रियंका चोपड़ा भी लीड रोल में थीं। इसके बाद उन्होंने अभिनय से ब्रेक लेने से पहले विक्ट्री, व्हाट्स योर राशि और ढिश्कियाऊं में अभिनय किया। हरमन 2020 में इट्स माई लाइफ के साथ अभिनय में लौटे और अब स्कूप के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।