Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'संजू' के बाद Karishma Tanna को 1 साल तक नहीं मिला था काम, दर्द बयां कर बोलीं- 'मैं डिप्रेस फेज में चली गई थी'

    Karishma Tanna On Sanju संजू में रणबीर कपूर की दोस्त की गर्लफ्रेंड पिंकी का किरदार निभा चुकीं करिश्मा तन्ना ने 5 साल बाद खुलासा किया कि फिल्म के सक्सेस के बाद वह एक साल तक बेरोजगार रही थीं।

    By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Sun, 21 May 2023 04:19 PM (IST)
    Hero Image
    Karishma Tanna Depressed after not getting work since 1 year post Sanju Success- Photo/YouTube Screenshot

     नई दिल्ली, जेएनएन। Karishma Tanna On Depression: छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) ने यूं तो कई हिट टीवी सीरियल्स में काम किया है, लेकिन फिल्मों में उनका करियर नहीं चल पाया। 'संजू' (Sanju) के बाद वह करीब 1 साल तक बेरोजगार रहीं और डिप्रेशन में भी चली गई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर मूवी 'संजू' साल 2018 की हिट फिल्मों में से एक थी। राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की निर्देशित फिल्म में जब पिंकी (गेस्ट अपीयरेंस) का किरदार करिश्मा तन्ना को मिला तो वह बहुत खुश थीं। उन्हें लगा कि इसके बाद उनकी किस्मत चमक जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उल्टा वह 1 साल तक बेरोजगार रहीं और डिप्रेशन में भी चली गई थीं।

    Karishma Tanna In Sanju Photo- YouTube Screenshot

    'संजू' के बाद क्यों बेरोजगार हो गई थीं करिश्मा?

    करिश्मा तन्ना ने सिद्धार्थ कन्नन संग बातचीत में कहा कि 'संजू' के सक्सेस के बावजूद भी उन्हें अच्छे ऑफर नहीं मिले। क्रिटिक्स ने उनके काम की तारीफ तो की, लेकिन इसका रिजल्ट नहीं दिखा। एक्ट्रेस ने कहा,

    "मुझे लगा कि छोटे रोल के बावजूद संजू मुझे करियर में आगे बढ़ने में मदद करेगी, लेकिन असल में कुछ नहीं हुआ। फिल्म के बाद मुझे जिस तरह के रिएक्शन, फिल्में या प्रोजेक्ट मिलने की उम्मीद थी, वह नहीं हुआ। 7-8 महीने या 1 साल तक मेरे पास कोई काम नहीं था।"

    क्यों करिश्मा तन्ना हो गई थीं डिप्रेस?

    डूबते करियर के चलते एक्ट्रेस काफी परेशान हो गई थीं। यहां तक कि वह डिप्रेशन का भी शिकार हो गई थीं। एक्ट्रेस ने कहा,

    "मुझे इंडस्ट्री से काफी उम्मीद थी कि अब मुझे काम मिलेगा। कभी-कभी आप एक डार्क होल में चले जाते हो। मैं सोचती थी कि, जिंदगी क्या चाहती है? मैं अपनी एक्टिंग शोकेस करने के लिए क्या करूं? मैं डिप्रेस फेज में चली गई थी। मुझे लगा कि मेरी जिंदगी में अब कोई रंग नहीं बचा है। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं अपने करियर के साथ क्या करूं।"

    करिश्मा तन्ना ने बताया कि कैसे उन्होंने खुद को इस फेज से निकाला। बकौल एक्ट्रेस,

    "मैं लोगों को मैसेज करती थी और कहती थी, 'तुमने संजू देखी'? 'क्या तुम्हें मेरी एक्टिंग पसंद आई'? मेरे साथ सिर्फ मेरी मां थीं। मैंने उन्हें कुछ नहीं बताया, क्योंकि वह परेशान हो जाती। मेरी मां सेंसिटिव हैं और मेरे दोस्त मुझे समझ नहीं सकते, क्योंकि वह इंडस्ट्री से नहीं हैं। मैंने खुद को मोटिवेट किया और मैं ही जानती हूं कि मैंने खुद को कैसे उस फेज से बाहर निकाला।"

    करिश्मा तन्ना का वर्क फ्रंट

    जल्द ही करिश्मा तन्ना नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'स्कूप' में नजर आएंगी, जो 2 जून 2023 को ओटीटी पर रिलीज होगी। इसका निर्देशन फेमस डायरेक्टर हंसल मेहता ने किया है। इसमें करिश्मा तन्ना क्राइम रिपोर्टर का किरदार निभाती दिखेंगी।