Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Scoop Release Date: करिश्मा तन्ना की वेब सीरीज स्कूप का जारी हुआ टीजर, जर्नलिस्ट बन सिस्टम से लड़ती आईं नजर

    Karishma Tanna Starrer Netflix Web Series Scoop Trailer Released करिश्मा तन्ना की वेब सीरीज स्कूप की बीते साल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने घोषणा की थी। वहीं अब गुरुवार को सीरीज का टीजर रिलीज कर दिया गया है जिसमें एक्ट्रेस पत्रकार की भूमिका में दिख रही हैं।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Thu, 11 May 2023 01:06 PM (IST)
    Hero Image
    Karishma Tanna Starrer Netflix Web Series Scoop Trailer Released, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Karishma Tanna Starrer Netflix Web Series Scoop Trailer Released: नेटफ्लिक्स ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज स्कूप (Scoop) का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। बीते साल ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी। टीजर हाई-ऑक्टेन ड्रामा की ओर इशारा कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जर्नलिस्ट बनी करिश्मा तन्ना

    स्कूप के टीजर में करिश्मा तन्ना एक जर्नलिस्ट के किरदार में नजर आ रही हैं। सीरीज में एक्ट्रेस जागृति पाठक नाम की पत्रकार के रोल में सिस्टम के खिलाफ लड़ते हुए दिख रही है। इस बीच सच की तलाश में घूमती जागृति पाठक खुद ही फंस जाती है और नौबत यहां तक आ जाती है कि उसे जेल की हवा खानी पड़ जाती है। इस दौरान उसके परिवार को भी परेशान किया जाता है।

    सिस्टम से लड़ती करिश्मा

    सीरीज में सिस्टम के खिलाफ लड़ती जागृति की जंग को दिखाया गया है। अपने काम के बीच अब जागृति कैसे मुसीबतों में उलझी और क्या उसे इंसाफ मिलेगा या नहीं ? सीरीज की कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है। सीरीज में करिश्मा तन्ना के साथ प्रोसेनजीत चटर्जी भी अहम भूमिका में हैं। यहां देखें स्कूप का ट्रेलर...

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    रियल लाइफ पर बनी सीरीज

    स्कैम 1992 की अपार सफलता के बाद हंसल मेहता रियल लाइफ पर बेस्ड स्कूप लेकर आ रहे हैं। सीरीज जिग्ना वोरा की बायोग्राफी बिहाइंड द बार्स इन भायखला: माई डेज इन प्रिजन से एडेप्टेड है। सीरीज में न्यूजरूम और फील्ड पर पत्रकारों के स्ट्रगल को दिखाने की कोशिश की गई है।

    डायरेक्टर हंसल मेहता

    स्कूप के डायरेक्टर हंसल मेहता अपनी अलग कहानियों के लिए जाने जाते हैं। स्कूप से पहले उन्होंने सोनी लिव के लिए स्कैम 1992 बनाई थी, जिसे काफी पसंद किया गया था। अब जल्द वो स्कैम 1992 का दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं।

    करिश्मा का वर्क फ्रंट

    करिश्मा तन्ना अब तक कई वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं। इनमें ऑल्ट बालाजी की करले तू भी मोहब्बत, एमएक्स प्लेयर की बुलेट्स, अमेजन प्राइम की गिल्टी माइंड्स और हश हश शामिल है।