Happy Birthday Helen: जब शादीशुदा सलीम पर आया था हेलन का दिल, दिलचस्प है इनकी लव स्टोरी
Happy Birthday Helen हेलन ऐन रिचर्डसन यानी हेलन आज अपना 84वां जन्मदिन मना रही हैं। हेलन ने फिल्म इंडस्ट्री में बतौर आइटम गर्ल से अपने करियर की शुरुआत की थी। एक्ट्रेस को आज भी उनके डांस के लिए खूब जाना जाता है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Happy Birthday Helen: बॉलीवुड की पहली 'आइटम गर्ल' कही जाने वाली एक्ट्रेस हेलन आज 21 नवंबर को अपना 84वां जन्मदिन मना रही हैं। हेलन का जन्म 21 नवंबर 1938 में बर्मा में हुआ था। इनका पूरा नाम हेलन ऐन रिचर्डसन है। जब जापान ने बर्मा पर कब्जा किया था, तब हेलन का पूरा परिवार इंडिया आकर बस गया था। शुरुआती दिनों में हेनल अपने परिवार के साथ कोलकाता में रहने लगी थी। वहां उनकी मां नर्स की नौकरी करती थी। ऐसे में हेनल भी काम की तलाश कर रही थी और उनकी मुलाकात कुकु मोरे से हुई। जो फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर थीं। तब कुकु ने हेलन को फिल्मों में कोरस डांसर की नौकरी दिलवाई। हेलन ने आते ही इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली।
मेरा नाम चिन चिन चू गाने से बदली थी हेनल की किस्मत
उन दिनों हेनल हिंदी सिनेमा की पहली आइटम गर्ल बनकर सामने आई थी। हेलन के बारे में कहा जाता है वह अपने दम पर फिल्मों को हिट कराती थीं। हेलन को आज भी उनके डांस के लिए खूब जाना जाता है। एक्ट्रेस ने अपने करियर में 500 से अधिक फिल्मों में काम किया। एक्ट्रेस के गाने 'मेरा नाम चिन चिन चू', 'यम्मा यम्मा', 'ओ हसीना जुल्फों वाली', 'मोनिका, ओ माय डार्लिंग' आज भी लोगों के बीच काफी मशहूर है।
पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हेलन
हेलन ने मात्र 16 साल की उम्र में फिल्म निर्देशक पीएन अरोड़ा से शादी कर ली थी, लेकिन यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई। पीएन अरोड़ा और हेनल के बीच 27 साल का फर्क था। कहते है हेलन ने पीएन अरोड़ा की फिजूलखर्ची की आदत से परेशान होकर उनसे तलाक ले लिया।
सलीम खान से की थी दूसरी शादी
पीएन अरोड़ा से अलग होने के बाद उनकी मुलाकात सलमान खान के पिता सलीम खान से फिल्म 'काबिल खान' के दौरान हुई। वक्त गुजरता गया और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। उन दिनों सलीम शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे। इसके बावजूद सलीम ने हेलन से शादी रचाई।
शादी के बाद हेलन और सलीम की कोई संतान नहीं हुई, लेकिन उन्होंने सलीम और उनकी पहली पत्नी सलमा के बच्चों को अपना माना। आज सलीम, हेलन और सलमा तीनों एक साथ एक ही घर में रहते हैं। पिछले काफी समय से एक्ट्रेस इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन कभी-कभी किसी रियलिटी शो में बतौर गेस्ट या किसी फंक्शन में उनकी झलक दिख जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।