Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉस वेगास में हर साल 10 सितंबर को किया जाएगा अनुपम खेर को याद

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 13 Sep 2015 08:35 AM (IST)

    अमेरिकी राज्य नेवादा के लॉस वेगास शहर ने बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर को ऐसा अनूठा तोहफा दिया है जिसे वह जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे। अब कैसिनो सिटी में हर साल 10 सितंबर को 'अनुपम खेर दिवस' के तौर पर मनाया जाएगा। सिनेमा व कला के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान

    ह्यूस्टन। अमेरिकी राज्य नेवादा के लॉस वेगास शहर ने बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर को ऐसा अनूठा तोहफा दिया है जिसे वह जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे। अब कैसिनो सिटी में हर साल 10 सितंबर को 'अनुपम खेर दिवस' के तौर पर मनाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दांत की सर्जरी के चलते हिन्दी सम्मेलन में नहीं पहुंचे बिग बी

    सिनेमा व कला के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान के लिए नेवादा के सीनेटर रुबेन कीविन ने गुरुवार को अनुपम खेर को 'सर्टिफिकेट ऑफ एक्सिलेंस' प्रदान किया। 'मेरा मतलब वो नहीं था' के मंचन के सिलसिले में इन दिनों अनुपम खेर अमेरिका और कनाडा की यात्रा पर हैं।

    नीना गुप्ता और राकेश बेदी के साथ उन्होंने लॉस वेगास में भी इसका प्रदर्शन किया। कीविन ने कहा, 'लॉस वेगास और अमेरिका के विभिन्न शहरों में कला का अद्भुत प्रदर्शन करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। सिनेमा जगत की बेहतरीन शख्सियत से रूबरू होना मेरे लिए बड़े ही सम्मान की बात है।'

    अनुपम ने कहा कि यह सम्मान सिर्फ लॉस वेगास में ही नहीं रहेगा। 'लाइफ में कुछ भी हो सकता है' के दर्शन को साबित करने के लिए यह पूरी दुनिया के अलावा मेरे प्यारे वतन में भी जाएगा। उन्होंने सैन फ्रांसिस्को में शुक्रवार और शनिवार को नाटक का मंचन किया।

    सूरज और आथिया की 'हीरो' ने पहले दिन कमाए 6.85 करोड़