Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HanuMan Twitter Review: 'हनुमान' का VFX देख दंग रह गए दर्शक, Adipurush के बजट पर उठाया सवाल, सीख लेने की दी सलाह

    Updated: Fri, 12 Jan 2024 10:57 AM (IST)

    HanuMan Movie Public Review सोशल मीडिया पर साउथ फिल्म हनुमान (HanuMan) की तारीफ हो रही है। वहीं दूसरी तरफ आदिपुरुष (Adipurush) के बजट पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या ये सच में कई सौ करोड़ में बनी फिल्म थी। कुछ दर्शकों ने तो ओम राउत (Om Raut) को साउथ डायरेक्टर्स से सीख लेने की भी सलाह दे दी।

    Hero Image
    'हनुमान' का VFX देख दंग रह गए दर्शक, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तेलुगु फिल्म हनुमान 12 जनवरी को थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है। रिलीज के साथ ही मूवी को लेकर रिव्यू भी आने शुरू हो गए है। इस बीच एक बार फिर आदिपुरुष का जिक्र छिड़ गया है। हनुमान कम बजट में बनी फिल्म है। फिर भी फिल्म का वीएफएक्स दमदार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर हनुमान की तारीफ हो रही है। वहीं, दूसरी तरफ आदिपुरुष के बजट पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या ये सच में कई सौ करोड़ में बनी फिल्म थी। कुछ दर्शकों ने तो ओम राउत को साउथ डायरेक्टर्स से सीख लेने की भी सलाह दे दी।

    यह भी पढ़ें- HanuMan Review: भारतीय सिनेमा में नये सुपर हीरो की जोरदार दस्तक, भगवान हनुमान की शक्तियां लेकर आया 'हनु मैन'

    डायरेक्टर की हुई तारीफ

    हनुमान का रिव्यू देते हुए एक यूजर ने कहा, "अगर आपके पास फिल्म बनाने का अच्छा मौका है, तो हनुमान जैसी बढ़िया फिल्में बनाइए, ना की आदिपुरुष जैसी फिल्में... बॉलीवुड के लिए एक बढ़ा सबक। फिल्म की पूरी टीम फायर है। प्रशांत वर्मा, अवतार जैसी फिल्म बनाने की काबिलियत रखते हैं। तेजस सज्जा की परफॉर्मेंस शानदार है।"

    फिर आदिपुरुष की आलोचना

    एक अन्य यूजर ने कहा, "ब्रह्मास्त्र और आदिपुरुष अच्छे मौके को बर्बाद करने वाली फिल्में थी। क्या प्रशांत वर्मा जैसे लोगों को ये मौका मिला...! इस बात पर यकीन करना मुश्किल है कि ऐसे कमाल के विजुअल और वीएफएक्स 30 करोड़ से भी कम बजट में तैयार हुए है। सारा क्रेडिट प्रशांत वर्मा को जाता है।"

    बढ़ा साउथ का दबदबा

    साउथ की तारीफ करते हुए एक यूजर ने कहा, "एक बार हनुमान देखने के बाद ये बात साबित हो जाती है कि सिर्फ साउथ के डायरेक्टर्स जानते हैं कि सेंसिटिव प्रोजेक्ट्स को कैसे हैंडल करते हैं।"

    हनुमान को बताया शानदार

    डायरेक्टर की तारीफ करते हुए एक यूजर ने कहा, "एक शब्द में कहू तो शानदार। 4 स्टार रेटिंग। डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने तगड़ी एंटरटेनर बनाई है...हनुमान जबरदस्त फिल्म है।"

    यह भी पढ़ें- Merry Christmas Review: एक रात की कहानी को विजय और कटरीना ने किया रोशन, क्या उम्मीदों पर खरे उतरे श्रीराम?

    वीएफएक्स और भक्ति

    हनुमान के वीएफएक्स से इम्प्रेस एक दर्शक  ने कहा, "भक्तिमय हो जाइए, क्योंकि हनुमान की गाथा बड़े पर्दे पर सामने आ गई है। सिनेमाई मंदिर जहां भक्ति से मनोरंजन मिलता है।"