पाकिस्तान की 'शांति प्रिया' को देखा? पॉपुलर एक्ट्रेस ने कॉपी किया Om Shanti Om का आइकॉनिक सीन
पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस हानिया आमिर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट शेयर करती रहती हैं। हसीना का क्रेज पाकिस्तान के अलावा भारत में भी देखने को मिलता है। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक ऐसा पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। हानिया ने बॉलीवुड फिल्म के सीन को रीक्रिएट किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'कभी मैं कभी तुम' नाम के टीवी शो को लेकर लाइमलाइट में रही हानिया आमिर की फैन फोलोविंग काफी लंबी चौड़ी है। फैंस को उनकी मस्तीभरा अंदाज काफी पसंद आता है। शानदार एक्टिंग के साथ हानिया की हाजिर जवाबी और डांस ने उन्हें काफी फेमस बना दिया है।
हाल ही में हानिया ने बॉलीवुड फिल्म ओम शांति ओम के गाने आंखों में तेरी से जुड़े एक सीन को अपने अंदाज में रीमेक किया। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में हानिया, दीपिका पादुकोण की तरह गाड़ी से बाहर निकलती नजर आती हैं और फैंस को ग्रीट करती हैं।
दीपिका पादुकोण के बाद हानिया बनीं 'शांति प्रिया'
हानिया ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण की मशहूर फिल्म ओम शांति ओम का एक शानदार मोमेंट रिक्रिएट किया गया है। हानिया बिल्कुल दीपिका की तरह स्पॉट लाइट में दिख रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस के आस पास ढेर सारे फैंस नजर आ रहे हैं। हानिया दीपिका की तरह फैंस को हाथ हिलाकर ग्रीट करती हैं।
Photo Credit- Instagram
इस गेटअप और एक्ट में वो काफी क्यूट स्माइल दे रही हैं। हानिया ने इस वीडियो में गोल्डन शिमरी ड्रेस पहनी है और उनके खुले हुए बाल लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। आपको बता दें हानिया बॉलीवुड फिल्मों की दीवानी हैं और ओम शांति ओम उन्हें कुछ ज्यादा ही पसंद है।
ये भी पढ़ें- 'ये मेरे लिए हराम है...', ऐसे ही नहीं Shah Rukh Khan कहलाते 'किंग खान', स्क्रिप्ट पढ़े बिना फिल्म पर लगाए थे पैसे
पाकिस्तान का आलिया भट्ट कहलाती हैं एक्ट्रेस
आपको बता दें कि हानिया को पाकिस्तान की आलिया भट्ट भी कहा जाता है क्योंकि कई लोगों को आलिया भट्ट जैसी लगती हैं। उनके गालों के डिंपल भी फैंस को आलिया की याद दिलाते हैं। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें इस बात से चिढ़ नहीं होती है बल्कि खुशी होती है क्योंकि ऐसा होने के बाद ही उनको कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट मिले हैं। मेरे हमसफर, इश्किया, दिलरुबा जैसे टीवी शोज के जरिए पहचान बनाने वाली हानिया इस वक्त पाकिस्तान में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस हैं।
Photo Credit- Instagram
हानिया आमिर के बारे में...
रावलपिंडी में जन्मी हानिया आमिर ने बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री लेने के लिए फाउंडेशन फॉर एडवांसमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में एडमिशन लिया था। हालांकि पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। जब अपने एक्टिंग टैलेंट का पता चला, तो उन्होंने कॉमेडी फिल्म रोम-कॉम, जनान के लिए ऑडिशन दिया। अभिनेत्री को फिल्म में कास्ट किया गया और इस तरह उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुआ। करियर के शुरुआती दिनों में हानिया ने कई नाटकों और फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें ‘फिर वही मोहब्बत’, ‘तितली’, ‘ना मालूम अफराद 2’, ‘परवाज है जुनून’ शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।