Guneet Monga Wedding: फिल्ममेकर गुनीत मोंगा की कॉकटेल पार्टी में शामिल हुए फिल्मी सितारे, आज लेंगी फेरे
Guneet Monga And Sunny Kapoor Wedding बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक के बाद एक सेलेब्स शादी के बंधन में बंध रहे हैं। हाल ही में हंसिका मोटवानी ने शादी रचाई है। वहीं आज 12 दिसंबर को गुनीत मोंगा सनी कपूर संग शादी करने जा रही हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Guneet Monga And Sunny Kapoor Wedding: बॉलीवुड की जानी मानी प्रोड्यूस गुनीत मोंगा (Guneet Monga) जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। गुनीत मोंगा के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी हैं। रविवार रात मुंबई में कॉकटेल पार्टी हुई। इस दौरान कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरे और वीडियो जमकर वायरल हो रही है।
गोल्डन साड़ी में खूबसूरत दिखीं गुनीत मोंगा
कॉकटेल पार्टी में गुतीन गोल्डन कलर की शिमरी साड़ी में नजर आई। साथ में मल्टी लेयर नेकलेस, गोल्डन क्लच, हाई हील्स कैरी किए हुए थे। उनका यह लुक हर ऐंगल से एकदम परफेक्ट था। तो वहीं दूल्हे राजा सनी कपूर इस दौरान ब्लू कलर के आउटफिट में दिखाई दिए।
गुनीत और सनी की कॉकटेल पार्टी में पहुंचे ये सितारे
गुनीत मोंगा आज यानी 12 दिसंबर को अपने सबसे अच्छे दोस्त सनी कपूर के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। ऐसे में देर रात कॉकटेल पार्टी का आयोजन हुआ। इस खास मौके पर करण जौहर, नेहा धूपिया, विद्या बालन और सान्या मल्होत्रा सहित कई हाई-प्रोफाइल हस्तियों ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सोनाली बेंद्रे, मौनी रॉय, ताहिरा कश्यप, कोंकणा सेन शर्मा और युविका चौधरी भी शामिल हुई।
सान्या मल्होत्रा
कॉकटेल पार्टी में एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा खूबसूरत लहंगे में नजर आईं। सान्या ने गुनीत की मेहंदी सेरेमनी में भी खूब रंग जमाया था।
एकता कपूर
टीवी इंडस्ट्री की क्वीन एकता भी गुनीत मोंगा और सनी की पार्टी में शामिल हुई। इस दौरान एकता कुछ इस अंदाज में नजर आई
मेहंदी और संगीत सेरेमनी की तस्वीर
कॉकटेल पार्टी से पहले गुनीत और सनी की मेहंदी और संगीत समारोह की तस्वीरे भी सामने आई थी। मेहंदी की रस्म में गुनीत और सनी ने ग्रीन कलर के आउटफिट में नजर आई। गुनीत मेहंदी के हाथों पर सनी के नाम की मेहंदी लगी हुई है। तो वहीं एक दूसरे फोटो में वो डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
एक साल पहले की थी सनी से सगाई
आपको बता दें कि गुनीत मोंगा ने सनी कपूर से एक साल पहले सगाई की थी। गुनीत मोंगा फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'द लंचबॉक्स ', 'मसान ' और 'जुबान' जैसी शानदार फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- Anshula Kapoor: बॉयफ्रेंड संग थाईलैंड में वेकेशन मना रही हैं अंशुला कपूर, शेयर की खास तस्वीरे
यह भी पढ़ें- Kapil Sharma Anniversary: पहली नजर में गिन्नी को हो गया था कपिल से प्यार, खाना खिलाते-खिलाते हो गई थी दोस्ती
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।