Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kapil Sharma Anniversary: पहली नजर में गिन्नी को हो गया था कपिल से प्यार, खाना खिलाते-खिलाते हो गई थी दोस्ती

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Mon, 12 Dec 2022 08:38 AM (IST)

    Kapil Sharma Anniversary कॉमेडियन कपिल शर्मा देश के सबसे पॉपुलर सेलेब्स में से एक हैं। कपिल हर घर में फेमस हैं। यह हैंडसम पंजाबी मुंडा दो बच्चों के पिता हैं। उन्होंने 2018 में गिन्नी से शादी की थी। लेकिन यह शादी कई मुश्किलों को पार करते हुए हो पाई थी।

    Hero Image
    File Photo of Kapil Sharma and Ginni

    नई दिल्ली, जेएनएन। पूरी दुनिया को अपने चुटकुलों से हंसाने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा 12 दिसंबर को अपनी चौथी सालगिरह सेलिब्रेट करेंगे। कपिल ने गिन्नी चतरथ के साथ लव मैरिज की थी। इस बात का जिक्र वह कई बार 'द कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल' शो में कर चुके हैं। कपिल की कॉमेडी को सिर्फ आम जनता ही नहीं, बल्कि सितारे भी पसंद करते हैं। यही वजह है कि उनका शो अक्सर हाउसफुल ही रहता है। इस कॉमेडियन में कभी अपने ही शो में इस बात का खुलासा किया था कि गिन्नी के साथ उन्होंने प्रेम विवाह किया है। लेकिन उनके साथ शादी का प्रयास करना कपिल शर्मा के लिए टेढ़ी खीर साबित हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिन्नी के पिता को मनाने के लिये कपिल को बेलने पड़े थे पापड़

    कपिल और गिन्नी की शादी बहुत ही मुश्किलों के बाद हुई थी। गिन्नी के पिता ने कपिल को रिजेक्ट कर दिया था, जिसके बाद कपिल को बहुत पापड़ बेलने पड़े थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल के मुकाबले गिन्नी की आर्थिक स्थिति अच्छी थी। यही एक बात दोनों के रिश्ते के बीच में आ रही थी। जाति अलग होने की वजह से गिन्नी के पिता वैसे ही इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे। फिर कपिल की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने की वजह से भी उन्होंने रिश्ता ठुकरा दिया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

    अलग हो गए थे कपिल और गिन्नी

    कपिल ने एक बार बताया था कि उन्हें लगा था कि उनके रिश्ते का कोई फ्यूचर नहीं है, क्योंकि गिन्नी की आर्थिक स्थिति अच्छी थी और वे दोनों अलग-अलग जातियों से थे। इसलिए दोनों में ब्रेकअप कर लिया लेकिन गिन्नी ने कभी भी धैर्य नहीं खोया। उन्होंने बताया कि जब वह थोड़ा अच्छा कमाने लगे और उन्हें पहचान मिली तब उनकी मां ही गिन्नी यह रिश्ता लेकर गईं थीं।

    गिन्नी ने नहीं खोया धैर्य

    कपिल ने बताया जब मुंबई में सेटल हो गए, तब कई सारी चीजें हो रही थीं। लेकिन गिन्नी ने कभी भी अपना आपा नहीं खोया। सभी बाधाओं को पार करते हुए आखिरकार कपिल शर्मा ने गिन्नी से 12 दिसंबर, 2018 को शादी कर ली। आज कपल के दो प्यारे बच्चे हैं- एक बेटा और एक बेटी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

    ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

    कपिल शर्मा और गिन्नी की पहली मुलाकात एक ऑडिशन के दौरान हुई थी। कपिल ने एचएमवी कॉलेज जालंधर से पढ़ाई की है। बस पॉलिसीहोल्डर रहे हैं थिएटर में नेशनल विनर भी। पढ़ाई के साथ ही कपिल पॉकेट मनी के लिए जो भी डायरेक्ट किया करते थे। एक रोज ऑडिशन देने के लिए गिन्नी के कॉलेज गए थे जहां पर गिन्नी भी ऑडिशन के लिए ही आईं थीं।

    पुष्पक गिरने की 19 और कपिल की 24 साल। लड़कियों के ऑडिशन लेने के दौरान ही कपिल, गिन्नी से काफी इंप्रेस हुए। इसके बाद जब उन्होंने रिहर्सल शुरू की तो इनकी दोस्ती हुई। दरअसल गिन्नी को कपिल पहली नजर में पसंद आ गए थे। दोनों की यही दोस्ती आगे चलकर प्यार में बदल गई।

    यह भी पढ़ें: Dev Joshi Space X Starship: बच्चों की फेवरेट बालवीर करेंगे चांद की सैर, 3 लाख लोगों में चुने गए देव जोशी

    यह भी पढ़ें: Actress Nadira: एक सिगरेट ने इस तरह बदल दी थी जिंदगी, बॉलीवुड की पहली वैम्प जिसे नसीब हुई गुमनाम मौत