नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म 'आई एम कलाम' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले एक्टर हर्ष मायर अब सिंगल नहीं रहे। उन्होंने 25 नवंबर को अपनी लॉग टाइम गर्लफ्रेंड सुकन्या राजन के साथ सात फेरे ले लिए हैं। सोशल मीडिया पर हर्ष ने शादी के बाद की अपनी एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। इसमें न्यूली मैरिड कपल एक दूसरे को किस करता नजर आ रहा है।
शादी के बंधन में बंधे हर्ष
हर्ष मायर ने फैमिली ड्रामा वेब सीरीज 'गुल्लक' में मिश्रा परिवार के छोटे बेटे का किरदार निभाया है। 'गुल्लक' के तीनों सीरीज में हर्ष ने एक स्कूल गोइंग लड़के के किरदार में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। लोगों को तो यकीन नहीं आ रहा है कि पर्दे पर टीनएजर का रोल प्ले करने वाले हर्ष ने अब शादी कर ली है। फैंस उन्हें दिल खोलकर बधाइयां दे रहे हैं।
View this post on Instagram
गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी
सोशल मीडिया पर हर्ष ने शादी की जो तस्वीर शेयर की है उसमें ये न्यूली मैरिड कपल काफी खुश नजर आ रहा है। पोस्ट पर राजेश तैलंग ने जोड़े को बधाई दी है। फैंस उनकी खुशनुमा शादीशुदा जिंदगी की कामना कर रहे हैं। दुल्हन बनी सुकन्या राजन ने पिंक कलर का ब्राइडल लहंगा कैरी किया है इसके साथ गोल्डन ज्वेलरी को पेयर किया। तो वहीं हर्ष ने भी ऑफ व्हाइट शेरवानी के साथ पिंक मैच कराया है।
'आई एम कलाम' के लिए जीता नेशनल अवॉर्ड
बता दें कि हर्ष मायर ने 8 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। तब वो स्टेज शोज किया करते थे जिसके बाद उन्हें 'आई एम कलाम' में लीड रोल मिला। 5 अगस्त 2011 को रिलीज हुई ये फिल्म भारतीय सिनेमा इतिहास में मील का पत्थर साबित हुई और इसने कई नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए। इसके अलावा आपने हर्ष को रानी मुखर्जी के साथ फिल्म हिचकी में भी देखा होगा। उन्होंने बस्ती में रहने वाले एक लड़के का किरदार निभाया था।
ये भी पढ़ें