Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Grammy Awards 2025: कब और कहां ग्रैमी अवॉर्ड्स का एलान? नॉमिनेशन से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग की फुल डिटेल्स पढ़ें

    Updated: Sun, 02 Feb 2025 10:57 AM (IST)

    Grammy Awards 2025 Live संगीत की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड्स शो के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें ग्रैमी का नाम सबसे पहले स्थान पर रहता है। इस साल 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स के विनर्स का एलान होना है। आइए जानते हैं कि ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 कब और कहां शुरू होंगे और भारत में ऑनलाइन इसे कहां देखा जा सकता है।

    Hero Image
    ग्रैमी अवॉर्ड्स की कब होगी अनाउंसमेंट (फोटो क्रेडिट- जागरण)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Grammy Awards 2025 When And Where: अकादमी पुरस्कार (Oscar Awards) और टॉनी अवॉर्ड्स के अलावा हर साल आयोजित होने वाले प्रमुख अमेरिकी मनोरंजन पुरस्कारों में ग्रैमी का नाम भी मौजूद रहता है। संगीत के क्षेत्र में कामयाबी हासिल करने वाले देश और दुनिया के तमाम आर्टिस्ट्स को इस म्यूजिकल अवॉर्ड्स में सम्मानित किया जाता है। इस बार ग्रैमी का 67वां एडिशन होना है, जिसके लेकर तमाम तरह की खबरें सामने आ रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 कब और कहां आयोजित हो रहे हैं। साथ ही भारत में संगीत के इस बड़े पुरस्कार समारोह को ऑनलाइन कहां देखा जाएगा। 

    कब और कहां होगा ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025

    रिकॉर्डिंग अकादमी की बड़ी पेशकश के तौर पर ग्रैमी पुरस्कार को जाना जाता है। हर साल इसको आयोजित किया जाता है। इस बार 67वें सालाना ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन 2 फरवरी को लॉस एंजेलिस के डाउनटाउन में क्रिप्टो टाउन एरिना में होना है। जबकि इसका प्रीमियर अगले दिन 3 फरवरी को होना है। 

    ये भी पढ़ें- Juan Luis Guerra ने जीते ग्रैमी अवॉर्ड में सबसे बड़े पुरस्कार, वीडियो आया सामने

    फोटो क्रेडिट- CBS

    संगीत की इस बिग नाइट यानी ग्रैमी अवॉर्डस का टीवी पर प्रसारण CBS टेलीविजन नेटवर्क पर होना है। जबकि ऑनलाइन इसकी लाइव स्ट्रीमिंग पैरामाउंट+ पर होगी। 

    • ग्रैमी अवॉर्ड्स डेट- 2 फरवरी 2025

    • प्रीमियर डेट- 3 फरवरी 2025

    • टीवी प्रसारण- CBS चैनल

    • लाइव स्ट्रीमिंग- पैरामाउंट+ ओटीटी प्लेटफॉर्म

    भारत में लाइव इस ओटीटी पर आएगा ग्रैमी अवॉर्ड्स 

    बात की जाए भारत में 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स के लाइव प्रसारण की तो इंडियन ऑडियंस 3 फरवरी सुबह 6:30 बजे से 10 बजे तक मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकती है। ऐसे में भारतीय दर्शक भी इस अवॉर्ड्स शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    नॉमिनेशन की सूची

    ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 में इस बार द रिकॉर्ड ऑफ द ईयर कैटेगरी में संगीत कई महारथियों के नाम शामिल हैं, जिसकी लिस्ट इस प्रकार हैं-

    • द बीटल्स (The Beatles)

    • बिली एलिश (Billie Eilish)

    • बियॉन्सी (Beyonce)

    • सबरीना कारपेंटर (Sabrina Carpenter)

    • चार्ली एक्ससीएक्स (Charli XCX)

    • केंडरीक लमार (Kendrick Lamar)

    • चैपल रोआन (Chappell Roan)

    • टेलर शिफ्ट (Taylor Swift)

    • पोस्ट मेलोन (Post Malone)

    इसके अलावा सिंगर लेडी गागा और ब्रूनो मार्स सहित तमाम इंटरनेशनल आर्टिस्ट 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स की बिग म्यूजिक नाइट्स में परफॉर्मेंस देते हुए नजर आ सकते हैं। 

    ये भी पढ़ें- Grammy Awards 2025 में समां बांधेंगी Taylor Swift, अवॉर्ड जीतने के बाद बनीं प्रेजेंटर