Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Grammy Awards 2025 में समां बांधेंगी Taylor Swift, अवॉर्ड जीतने के बाद बनीं प्रेजेंटर

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 05:50 PM (IST)

    पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। फैंस के दिलों पर वह अपने लेटेस्ट सॉन्ग और म्यूजिक एल्बम से राज करती हैं। ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 (Grammy Awards 2025) के लिए उन्हें 6 नामांकन मिले हैं। अब इस पॉपुलर अवॉर्ड में वह बतौर प्रेजेंटर भी नजर आएंगी। आइए इससे जुड़ी तमाम जानकारी विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    टेलर स्विफ्ट ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 में बनी प्रेजेंटर (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट अक्सर चर्चा में रहती हैं। उनकी म्यूजिक एल्बम को दुनियाभर में प्यार मिलता है। पिछले साल ग्रैमी अवॉर्ड्स में उन्होंने एल्बम ऑफ द ईयर कैटेगरी में अवॉर्ड जीतकर इतिहास रचा था। इसके बाद अब साल 2025 के ग्रैमी अवॉर्ड (Grammy Awards 2025) में उनकी आवाज का जादू देखने को मिलेगा। इससे जुड़ी आधिकारिक घोषणा भी की जा चुकी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉस एंजिल्स में 2 फरवरी को 67वें ग्रैमी अवॉर्ड का आयोजन किया जाएगा। इससे ठीक दो दिन पहले रिकॉर्ड अकादमी के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर प्रेजेंटर के नाम की अनाउंसमेंट कर दी गई है।  

    टेलर स्विफ्ट बनीं ग्रैमी अवॉर्ड में प्रेजेंटर

    टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) के फैंस के लिए इस साल का ग्रैमी अवॉर्ड थोड़ा स्पेशल होने वाला है। जी हां, पॉप सिंगर इस बार बतौर प्रेजेंटर अवॉर्ड फंक्शन में नजर आएंगी। इस बात की घोषणा कर दी गई है। हालांकि, अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि वह किसी कैटेगरी में प्रस्तुती देंगी, लेकिन इतना साफ है कि वह इवेंट के दौरान एक बार जरूर बतौर प्रेजेंटर नजर आएंगी।

    ये भी पढ़ें- Taylor Swift ने दिखाई दरियादिली, क्रू मेंबर्स को दान कर डाली करोड़ों की धनराशि

    ग्रैमी अवॉर्ड लेने की दौड़ में भी हैं पॉप सिंगर का नाम

    टेलर से इस साल भी अवॉर्ड घर लाने की उम्मीद लगाई जा रही है। दरअसल, उनकी एल्बम 'द टॉरचर्ड पोएट्स डिपार्टमेंट' को छह श्रेणियों में नॉमिनेशन मिला है। अगर टेलर स्विफ्ट 'एल्बम ऑफ द ईयर' के लिए ग्रैमी जीत लेती हैं, तो वह इस साल भी इतिहास रच सकती हैं। इतना ही नहीं, ऐसा करने से वह अपना ही अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड तोड़ देंगी। माना जा रहा है कि इस साल भी वह कम से कम एक अवॉर्ड जरूर जीत सकती हैं।

    Photo Credit- Instagram

    टेलर जीत चुकी हैं इतने ग्रैमी अवॉर्ड्स  

    पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट को ग्रैमी अवॉर्ड में कई बार जीत हासिल हो चुकी हैं। बता दें कि उन्होंने 14 ग्रैमी अवॉर्ड जीते हैं। इसमें एल्बम ऑफ द ईयर के लिए चार बार अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड शामिल है। पॉप सिंगर के बारे में बता दें कि इंस्टाग्राम पर उनके 282 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो उनकी पॉपुलैरिटी को साफ तौर पर दिखाते हैं।

    ये भी पढ़ें- Grammy Awards 2024 में टेलर स्विफ्ट ने रचा इतिहास, 'मिडनाइट्स' के लिए Album Of The Year जीतकर बनाया ये रिकॉर्ड