Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taylor Swift ने दिखाई दरियादिली, क्रू मेंबर्स को दान कर डाली करोड़ों की धनराशि

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 11 Dec 2024 04:39 PM (IST)

    टेलर स्विफ्ट इन दिनों अपने कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने एक कॉन्सर्ट किया जो अब लाइमलाइट में आ गया है। दरअसल सिंगर ने शो से कमाए पैसों में से कुछ हिस्सा टूर का हिस्सा रहे स्टाफ मेंबर्स को बोनस के तौर पर दिया है। इस खबर के बाहर आने के बाद से फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। 

    Hero Image
    टेलर स्विफ्ट ने लिया ये बड़ा फैसला

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टेलर स्विफ्ट आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सिंगर को दुनियाभर में लोग उनकी शानदार आवाज से पहचानते हैं। हाल ही में खबर आई की उन्होंने अपने एराज टूर के दौरान बिकी टिकटों से जो बिलियन डॉलर पैसे कमाए थे उसमें से 19.7 करोड़ डॉलर के आस पास की रकम उन लोगों को दे दी, जिन्होंने उनके टूर में काम किया था। पीपल की एक खबर के अनुसार, सिंगर ने अपने म्यूजिकल टूर पर काम करने वाले सभी लोगों को 197 मिलियन डॉलर का बोनस दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें शो में काम करने वाले ट्रक ड्राइवर, कैटरर्स, इंस्ट्रूमेंट टेक, मर्चेंट टीम, लाइटिंग, साउंड प्रोडक्शन स्टाफ और सहायक, डांसर, बैंड, सुरक्षा, कोरियोग्राफर जैसे लोग शामिल थे। उनकी इस दरियादिली की हर तरफ चर्चा हो रही है।

    टूर के बाद फैंस को कहा थैंक्यू

    रविवार को, टेलर ने वैंकूवर के बीसी प्लेस स्टेडियम में अपने टूर खत्म किया था। उन्होंने अपने शुरुआती 'लवर' सेट के दौरान फैंस के प्रति आभार व्यक्त किया था। उन्होंने कहा था, 'हमने पूरी दुनिया का दौरा किया है। हमने बहुत सारे मजेदार काम किए। यह मेरे पूरे जीवन में अब तक का सबसे रोमांचक, शक्तिशाली, बेहतरीन और सबसे चुनौतीपूर्ण काम रहा है'।  

    Photo Credit- Instagram

    टेलर स्विफ्ट के वैंकूवर शो ने उनके दौरे का 149वां काउंट पूरा किया जो मार्च 2023 में शुरू हुआ था। शो के बाद, टेलर टूरिंग ने न्यूयॉर्क टाइम्स को पुष्टि की कि 10,168,008 लोगों एरास टूर में शामिल हुए थे जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

    ये भी  पढ़ें- Mary Biopic On OTT: नेटफ्लिक्स पर रिलीज 'मैरी' की बायोपिक पर मचा बवाल, इजरायली एक्ट्रेस है वजह

    सबसे ग्रैंड पॉप स्टार के टैग से सम्मानित

    अगस्त 2023 में, टेलर ने अपने दौरे का पहला स्टॉप पूरा किया था। लोगों ने पुष्टि की कि सिंगर ने बोनस में $55 मिलियन से अधिक हिस्सा दे दिया है। इस बीच, टेलर स्विफ्ट विश्वस्तर पर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। वह लगातार दूसरे साल सबसे अधिक सुने जाने वाले कलाकारों की लिस्ट में शामिल हैं।

    Photo Credit- Instagram

    स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Spotify के अनुसार, उनके पास 26.6 बिलियन से अधिक स्ट्रीमिंग हैं। पिछले महीने बिलबोर्ड पत्रिका द्वारा टेलर स्विफ्ट को 21वीं सदी का दूसरा सबसे ग्रैंड पॉप स्टार का टैग दिया गया था। उन्हें पहले बिलबोर्ड के 2023 के शीर्ष कलाकार का नाम भी दिया गया था।

    ये भी पढ़ें- The Great Indian Kapil Show में Varun Dhawan का पोल डांस देख शर्माए एटली कुमार, एयरपोर्ट पर फिर लड़ पड़े कपिल शर्मा और सुनिल ग्रोवर