Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mary Biopic On OTT: नेटफ्लिक्स पर रिलीज 'मैरी' की बायोपिक पर मचा बवाल, इजरायली एक्ट्रेस है वजह

    कुछ दिनों पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई फिल्म मैरी को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा शुरू हो गया है। इस फिल्म में मदर मैरी के बचपन से लेकर क्रिश्चियन गॉड ईसा मसीह के जन्म तक की पूरी कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म में इजरायली एक्ट्रेस नूह कोहेन मुख्य भूमिका में हैं। आखिर क्यों फिल्म पर बवाल खड़ा हुआ है चलिए जानते हैं डिटेल्स

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Wed, 11 Dec 2024 02:48 PM (IST)
    Hero Image
    नेटफ्लिक्स पर रिलीज बायोपिक मैरी पर क्यों हुआ बवाल/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सबसे बड़ा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स किसी न किसी वजह से विवादों में घिर ही जाता है। बीते साल नयनतारा की फिल्म 'अन्नपूर्णी' में 'श्रीराम' को नॉनवेजिटेरियन बताने की वजह से लोगों के अंदर काफी गुस्सा भरा था। अंततः बढ़ती कंट्रोवर्सी को देखते हुए फिल्म को नेटफ्लिक्स से हटा दिया गया था। अब  एक और फिल्म पर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई, मदर मैरी की बायोपिक को लेकर अब विवाद छिड़ गया है।ये फिल्म छह दिसंबर को रिलीज हुई थी। मूवी में इजरायली एक्ट्रेस ने मदर मैरी का रोल अदा किया है। एक एक्ट्रेस के फिल्म में होने को लेकर क्यों हंगामा हुआ, इस स्टोरी में जानेंगे एक-एक डिटेल्स: 

    इजरायली एक्ट्रेस की कास्टिंग से नाराज हैं लोग? 

    अब तक मदर मैरी और यीशु की जिंदगी के कुछ ही हिस्सों के बारे में लोग जानते थे, लेकिन इस मूवी के जरिए मेकर्स ने उनके जीवन की पूरी कहानी को दर्शाया है। डीजे कारुसो के निर्देशन में बनी इस मूवी में 22 साल की मॉडल और एक्ट्रेस नूह कोहेन ने मदर मैरी का किरदार निभाया है। इजरायल की रहने वालीं नूह को कास्ट करने को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: Miho Nakayama का 54 साल की उम्र में निधन, संदिग्ध हालत में मिला शव, क्रिसमस इवेंट में करने वाली थीं परफॉर्म

    इजरायल और फिलिस्तीन के बढ़ते विवाद की वजह से 'मैरी' की बायोपिक सुर्खियों में आ गई है। सोशल मीडिया पर कई लोग इस बात पर आपत्ति जता रहे हैं कि एक इजरायली एक्ट्रेस को फिल्म में क्यों कास्ट किया गया है। एक यूजर ने लिखा, "एक इजरायली एक्ट्रेस यीशु की मां मैरी का रोल प्ले कर रही है, ये बहुत ही अपमानजनक है, क्योंकि हम सब जानते हैं कि इजरायल फिलिस्तीनियों का नरसंहार कर रहा है। उन्होंने कुछ पुराने क्रिश्चिन समुदायों को खत्म कर दिया है। वह उनकी विरासत को मिटा रहे हैं"। 

    Photo Credit- x account 

    'मैरी के निर्देशक ने बताया क्यों इजरायली एक्ट्रेस को किया कास्ट

    फिल्म को लेकर छिड़े विवाद के बीच ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज और डिस्टर्बिया जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले डीजे कारुसो ने बताया कि उन्होंने फिल्म में इजरायली एक्ट्रेस को मूवी में क्यों कास्ट किया। द टेली ग्राफ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "ये बहुत जरूरी था कि मैरी और मुख्य कास्ट इजरायल की ही हो"। 

    Photo Credit- Imdb

    इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया भी दो हिस्सों में बंट गया है। एक तरफ जहां कई लोग इजरायली एक्ट्रेस नूह को कास्ट करने पर सवाल खड़े कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ मेकर्स के सपोर्ट में भी उतरे हैं।

    यह भी पढ़ें: Stranger Things स्टार Mark Withers का हुआ निधन, गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे एक्टर, 15 दिन बाद बेटी ने दी खबर